All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

पाकिस्तानी ‘भाभी’ सीमा हैदर का कातिलाना डांस वीडियो वायरल- देखें लटके-झटके

टेलीविजन स्क्रीन से लेकर ऑनलाइन दुनिया तक, सनसनीखेज पाकिस्तानी महिला और चार बच्चों की मां सीमा हैदर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.

टेलीविजन स्क्रीन से लेकर ऑनलाइन दुनिया तक, सनसनीखेज पाकिस्तानी महिला और चार बच्चों की मां सीमा हैदर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. सीमा अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान को हमेशा के लिए छोड़कर भारत आई है. सीमा जासूस है या एक आम महिला, या फिर उसका भारत आने का मकसद क्या है? इन तमाम सवालों के बीच सीमा को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में उनके लटके-झटकों ने लोगों को हैरान कर दिया है. बता दें, सीमा अपने ससुराल वालों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहती हैं. सीमा का कहना है कि सचिन से उनकी मुलाकात पब्जी गेम खेलने के दौरान हुई थी. यूपी एटीएस सूत्रों के मुताबिक, एक दिन पहले की पूछताछ में सीमा हैदर ने हर सवाल का बेहद नपा-तुला जबाब दिया.

ये भी पढ़ें:- जिन NRI’s का PAN हो गया है निष्क्रिय यह तरीका अपनाकर फिर से चालू करा सकते हैं अपना PAN

यूपी एटीएस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर बेहद तेज दिमाग की है. सूत्रों की मानें तो सीमा से कोई भी बात आसानी से निकलवाना मुश्किल है. पूछताछ के दौरान सीमा हैदर से इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़वाई गईं, जिसे सीमा हैदर ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा, बल्कि इंग्लिश का उच्चारण भी काफी अच्छा किया.

सीमा को नाच-गाने का बेहद शौक है. वो अपने खाली टाइम में वीडियो बनाती थी ऐसा उसका कहना है.

ये भी पढ़ें:- Hathi Ka Video: आराम फरमा रही शेरनी के पास आ धमका गुस्सैल हाथी, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वीडियो

सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी सेना में है. जिस अंदाज और कॉन्फिडेंस से वो एटीएस के सवालों का जवाब दे रही है वो संदेह की स्थिति पैदा करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:- सहारा में फंसा पैसा जल्‍द केंद्र दिलाएगा वापस, ओडिशा सरकार कुछ सीख लें, अनिल बिस्‍वाल ने साधा बीजद पर निशाना

ये भी पढ़ें:- आज का पंचांग 19 जुलाई 2023: गणपति बप्पा दूर करेंगे संकट, देखें मुहूर्त, रुद्राभिषेक समय, राहुकाल और दिशाशूल

बता दें, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा (30) और सचिन (22) को चार जुलाई को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सात जुलाई को एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ मई में नेपाल से बस में भारत आई थी, ताकि वह अपने साथी सचिन के साथ रह सके, जो उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहता है. दोनों पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top