All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

जिन NRI’s का PAN हो गया है निष्क्रिय यह तरीका अपनाकर फिर से चालू करा सकते हैं अपना PAN

जिन NRI’s का PAN निष्क्रिय हो गया है, तो वे अपने PAN को फिर से सक्रिय करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने पते का प्रूफ जमा करना होगा.

NRI PAN Card: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कहा कि जिन प्रवासी भारतीयों (NRI) और विदेशी नागरिकों का स्थायी खाता संख्या (PAN) आधार से जुड़ा नहीं होने के कारण निष्क्रिय (Inactive) हो गया है, उन्हें उसे फिर चालू कराने के लिए संबंधित आकलन अधिकारी के समक्ष आवास पते (Address) का प्रमाण (Proof) जमा कराना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Hathi Ka Video: आराम फरमा रही शेरनी के पास आ धमका गुस्सैल हाथी, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वीडियो

विभाग ने कहा कि कुछ प्रवासी भारतीयों/भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों (OCI) ने अपने पैन (PAN) के निष्क्रिय (Inactive) होने के संदर्भ में चिंता जतायी है.

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर NRI ने पिछले तीन आकलन वर्ष में से किसी में आईटीआर (ITR) दाखिल किया है या संबंधित आकलन अधिकारी (JAO) को अपनी आवासीय स्थिति के बारे में सूचित किया है, उनके संदर्भ में आवासीय स्थिति का निर्धारण किया गया है.

विभाग के अनुसार, पैन (PAN) उन मामलों में निष्क्रिय (Inactive) हो गए हैं, जहां NRI ने अपनी आवासीय स्थिति का अपडेट नहीं किया है या पिछले तीन आकलन वर्ष में रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:- सहारा में फंसा पैसा जल्‍द केंद्र दिलाएगा वापस, ओडिशा सरकार कुछ सीख लें, अनिल बिस्‍वाल ने साधा बीजद पर निशाना

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘जिन NRI के पैन (PAN) निष्क्रिय (Inactive) हैं, उनसे अनुरोध है कि वे पैन (PAN) से जुड़ी जानकारी में अपनी आवासीय स्थिति को अपडेट करने के अनुरोध के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपने संबंधित आकलन अधिकारी के पास जमा कराएं.’’

ये भी पढ़ें:- आज का पंचांग 19 जुलाई 2023: गणपति बप्पा दूर करेंगे संकट, देखें मुहूर्त, रुद्राभिषेक समय, राहुकाल और दिशाशूल

बता दें, आयकर विभाग की तरफ से कई बार PAN को आधार से लिंक कराने के लिए समय सीमा तय की गई. फिर भी बहुत से लोगों ने अपने पैन को आधार से लिंक कराने में विफल रहे. अंतिम बार आयकर विभाग ने पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 30 जून तक की समय सीमा तय की थी. इस तारीख को अंतिम मानते हुए आयकर विभाग ने उन लोगों के आधार को निष्क्रिय कर दिया, जिन्होंने पैन को आधार से लिंक नहीं किया था. इसमें एनआरआई समेत सभी लोग शामिल रहे, जिनका पैन आधार से लिंक नहीं हो पाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top