Arshad Warshi On Welcome 3: अरशद वारसी ने ‘वेलकम 3’ पर मुहर लगा दी है और डिटेल्स शेयर की हैं
Arshad Warshi On Welcome 3 : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपने बयानों को लेकर लाइम लाइट्स में नजर आते हैं. एक्टर ने को-सपोर्टिंग कास्ट में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देते आए हैं और उनका यही अंदाज फैंस को दीवाना बनाया है. इसी बीच फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर काफी बातें हो रही थी. वहीं इन अफवाहों पर विराम लगते हुए एक्टर में बताया कि ‘ वेलकम 3’ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चूका है और वो भी इस प्रोजेक्ट के हिस्सा हैं. एक्टर ने इंटरव्यू में फिल्म ‘वेलकम 3’ और ‘जॉली एलएलबी 3 ‘ को लेकर भी खुलासा किया है. साथ हीं उन्होंने दोनों फिल्मो में अक्षय कुमार और संजय दत्त के रोल को लेकर भी बात किया है. डायरेक्टर फिरोज नाडियाडवाला कि फिल्म ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ फ्रेंचाइजी में इंडिया की मोस्ट फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में से एक है. दोनों मूवीज के कैरेक्टर की बात करें तो ‘वेलकम’ में कैटरीना कैफ, अक्षय, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और मल्लिका शेरावत जैसे स्टार्स थे. वहीं ‘वेलकम बैक’ में जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह ने अभिनय किया था.
ये भी पढ़ें:- Hathi Ka Video: आराम फरमा रही शेरनी के पास आ धमका गुस्सैल हाथी, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वीडियो
अरशद वारसी ने किया खुलासा
एक्टर अरशद वारसी ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ दिए इंटरव्यू में बताया है कि ‘वेलकम 3 का स्केल, कॉस्ट, क्लाइमेक्स,अनरियल है. उन्होंने ये बताते हुए आगे कहा कि ये फिल्म लाइफ थिएट्रिकल फिल्म से भी बड़ी है, जिसका मैं हिस्सा बनूंगा. इस फिल्म में मेरे अलावा अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल के साथ और भी कई लोग है. वहीं फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर कहा कि ये उन फिल्मों में से एक है जो आपको दुनिया में चीजें कैसे चलती है उसकी सच्चाई बताती है. ‘गुड V/S बैड’. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार हैं.जिसकी शूटिंग जनवरी से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:- सहारा में फंसा पैसा जल्द केंद्र दिलाएगा वापस, ओडिशा सरकार कुछ सीख लें, अनिल बिस्वाल ने साधा बीजद पर निशाना
अरशद ने अक्षय कुमार को बड़ा बताया
उन्होंने ‘जॉली एलएलबी 2’ को लेकर कहा आगे कहा कि मैंने सुभाष से भी कहा था, ‘आपको इसे अक्षय के साथ करना चाहिए.’ अगर आप कोर्ट रूम में भीड़ दिखाना चाहते हैं तो मेरे साथ 500 होंगी, अक्षय के साथ आपको 5000 मिलेंगे.’ कहीं न कहीं, प्रोडक्शन के लोगों को एहसास हुआ कि ‘चलो एक बड़े स्टार को लें.’ इसके आगे वारसी कहते हैं ‘फिल्मों में बदलाव आया है और जो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं वे सुपरहीरो फिल्में हैं’.