Gruha Lakshmi scheme: इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई समय सीमा नहीं तय की गई है, क्योंकि यह एक हमेशा चलने वाली प्रक्रिया है.
Gruha Lakshmi Yojana in Karnataka: कर्नाटक की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर (Laxmi Hebbalkar ) ने बीते हफ्ते इसकी घोषणा की कि गृह लक्ष्मी स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार यानी 19 जुलाई से शुरू होगा. (Gruha Laxmi Scheme Start Date)
ये भी पढ़ें– 2 साल में 150 से अधिक साइट्स- YouTube चैनल बैन, ‘एंटी-इंडिया’ कंटेट परोसने वालों पर सरकार का शिकंजा
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री के मुताबिक, गृह लक्ष्मी स्कीम के लाभार्थी बिना किसी बिचौलिए के लालच में आए मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. गृह लक्ष्मी स्कीम के तहत, राज्य भर के परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे. मंत्री के मुताबिक, इस स्कीम से राज्य के 1.28 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज इस स्कीम का शुभारंभ करेंगे.
गृह लक्ष्मी स्कीम के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? (Gruha Laxmi Scheme Eligibility)
इस स्कीम में परिवार की महिला मुखियाओं को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे. APL/BPL और अंत्योदय कार्ड रखने वाले लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं, हालांकि, इनकम टैक्स और जीएसटी भुगतानकर्ता इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Gruha Laxmi Scheme Registration Documents)
परिवार की महिला मुखिया को अपने गरीबी रेखा से ऊपर कार्ड (APL)/गरीबी रेखा से नीचे (BPL)/अंत्योदय कार्ड और बैंक से जुड़े आधार कार्ड के साथ सेंटर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए. मंत्री के मुताबिक, अगर किसी का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो वह पासबुक दिखा सकता है. मंत्री ने बताया. कि पासबुक का डीटेल सिस्टम में फीड किया जाएगा. यदि पासबुक पर लाभार्थी की जानकारी राशन कार्ड पर दी गई जानकारी से मेल खाती है, तो सॉफ्टवेयर तुरंत इसे मंजूरी दे देगा. लाभ लेने के इच्छुक लोगों को अपने साथ आधार से जुड़ा मोबाइल फोन भी सेंटर्स पर लेकर जाना होगा.
ये भी पढ़ें– Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’, 150 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD ने जारी किया ये अलर्ट
गृह लक्ष्मी स्कीम का लाभ लेने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन? (How To apply Gruha Laxmi Scheme)
स्कीम का रजिस्ट्रेशन कर्नाटक-1, बेंगलुरु-1, ग्राम-1 या बापूजी सेवा केंद्र केंद्रों पर किया जा सकता है. परिवार की महिला मुखिया को आवश्यक APL/BPL/अंत्योदय कार्ड और बैंक से जुड़े आधार कार्ड के साथ इन सेंटर्स पर संपर्क करना चाहिए. इस स्कीम की सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई भी इन सेंटर्स पर फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकता है या स्वयंसेवक ‘जनप्रतिनिधि’ घर-घर जाकर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करेंगे.
मंत्री ने बताया कि लाभार्थियों को एक एसएमएस भी प्राप्त होगा जिसमें स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए समय और स्थान का डीटेल होगा. यदि लाभार्थी अपॉइंटमेंट से चूक जाते हैं, तो वे शाम 5 बजे के बाद उसी सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
कोई समय सीमा तय नहीं
इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई समय सीमा नहीं तय की गई है, क्योंकि यह एक सतत प्रक्रिया है. विभाग ने ‘प्रजा प्रतिनिधि’ को नियुक्त करने का निर्णय लिया है, जो लाभार्थियों के पास जाएंगे और उन्हें इस स्कीम के लिए रजिस्टर करने में मदद करेंगे. उन्होंने स्कीम के नामांकन के लिए पैसे की मांग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
राज्य सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर (Gruha Laxmi Scheme Helpline)
ये भी पढ़ें– 30 साल में साइकिल से 3 लाख किमी, मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाले मैराथन साइकिल मैन की कहानी
राज्य सरकार की तरफ से स्कीम के संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. लोग 8147500500 पर एसएमएस कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1902 पर कॉल कर सकते हैं.
गृह लक्ष्मी स्कीम के बारे में बोलते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि इसे 15 अगस्त से लागू किया जाएगा.