संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में लगातार तीसरे दिन गतिरोध बरकरार रहा। सरकार और विपक्ष दोनों ही ओर से अपने-अपने रुख से पीछे हटने से इनकार कर दिया गया। दरअसल, कांग्रेस और उसके सहयोगी पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जोर दे रहे थे। इसके उलट सरकार का कहना है कि मणिपुर मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ही बयान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें– Tata Group बना नौकरी के लिए सबसे पसंदीदा संस्थान, Attractive Employer की लिस्ट में टॉप 5 में 3 पर जमाया कब्जा
इस बीच अमित शाह ने सोमवार को विपक्ष से मणिपुर मुद्दे पर संसद में बहस शुरू करने को कहा। उन्होंने विपक्षी दलों से मामले से जुड़ी सच्चाई सामने आने देने की अपील की। विपक्षी दलों के लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सभापति के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने के लिए शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।