All for Joomla All for Webmasters
वित्त

आपके जेब में भी है 500 रुपये का ये ‘स्टार’ वाला नोट? जान लीजिए कहीं फर्जी तो नहीं आपका पैसा

Money

500 Rs Fake Currency Note: सोशल मीडिया पर आए दिए कई सारे न्यूज और पोस्ट वायरल होते हैं, जिन्हें अक्सर हम ध्यान तक नहीं देते हैं. लेकिन जब बात आपकी जेब से जुड़ा हुआ हो, तो ध्यान देना बनता है. ऐसा ही एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि मार्केट में 500 रुपये का एक ऐसा नकली नोट वायरल हो रहा है, जिसमें नंबर्स के बीच में स्टार लगा हुआ है. अब ये दावा कितना सच्चा है, आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें– भारत कब तक बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी?

क्या है मामला?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि मार्केट में 500 रुपये का ऐसा नकली नोट घूम रहा है, जिसमें नंबर्स के बीच में स्टार लगा हुआ है. हर नोट पर पहचान के लिए RBI एक सीरियल नंबर लिखती है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि इसी नंबर्स के बीच में स्टार लगा हुआ नोट मार्केट में है, जो कि नकली है.

वायरल मैसेज में लोगों से अपील की गई है कि कुछ लोगों को ये नोट मिला था, जिसे वक्त रहते हुए बैंकों में लौटा दिया गया है और आगे भी लोगों से ऐसा ही करना को कहा गया है. 

क्या है इन नोटों की सच्चाई

PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज का फैक्ट चेक करते हुए बताया कि ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. मार्केट में मिलने स्टार नंबर के साथ वाले 500 रुपये के नोट बिल्कुल नकली नहीं हैं. RBI ने इन नोटों को दिसंबर 2016 में निकाला था. 

कैसे होगी नकली नोट की पहचान

500 रुपए का नोट हाथ में लगने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूर है कि वो असली है या नहीं. RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 पहचान चिन्ह बताए हैं. इन चिन्ह को देखकर आप भी 500 रुपए या 2000 रुपए के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. इनमें फर्क काफी मामूली होता है, लेकिन अगर गौर करेंगे तो पहचान आसान होगी.

ये भी पढ़ें– Investment Tips : 3 बातें आपको बना देंगी म्‍यूचुअल फंड एक्‍सपर्ट, पैसा डूबेगा नहीं, बरसेगा

नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.

महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.

भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.

नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.

पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.

ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.

यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

राइट साइड अशोक स्तम्भ है. 

राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.

नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें–Varanasi Gold Rate: सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.

सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.

भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.

देवनागरी में 500 प्रिंट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top