All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Indian flag: भारतीय ध्वज कानून का सख्ती से सभी राज्य कराएं पालन, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी 

Indian flag: गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए इसे सम्मान की स्थिति में रखा जाना चाहिए.

Indian flag: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित भारत सरकार के मंत्रालयों से भारतीय ध्वज संहिता (Indian flag code) का सख्ती से पालन कराने का अनुरोध किया है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि देश में विभिन्न आयोजनों पर जनता द्वारा कागज के बने राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं. ध्वज (national flag India) को कार्यक्रम के बाद न तोड़ा जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए.न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, यही नहीं केंद्र ने इसको लेकर राज्यों से जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा है. 

ये भी पढ़ें– समुद्री दुश्मन की अब नहीं खैर, INS वागीर 23 जनवरी को भारतीय नौसेना में होगी शामिल

राष्ट्रीय ध्वज सम्मान की स्थिति में रखा जाना चाहिए

खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (Indian flag code) हमारे देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए इसे सम्मान की स्थिति में रखा जाना चाहिए. राष्ट्रीय ध्वज के लिए सार्वभौमिक स्नेह और सम्मान और वफादारी है. मंत्रालय ने कहा फिर भी राष्ट्रीय ध्वज (Indian flag) के प्रदर्शन पर लागू होने वाले कानूनों, प्रथाओं और परंपराओं के संबंध में लोगों के साथ-साथ सरकार के संगठनों/एजेंसियों के बीच अक्सर जागरूकता की कमी देखी जाती है.

झंडों को आयोजन के बाद न तो तोड़ा जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए

गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs)ने राज्यों से कहा कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के अवसर पर जनता द्वारा कागज से बने राष्ट्रीय ध्वज (Indian flag code) को लहराया जा सकता है. राज्यों से ये भी सुनिश्चित करने कहा गया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के अवसर पर जनता द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले कागज के बने झंडों को आयोजन के बाद न तो तोड़ा जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए. 

ये भी पढ़ें– देश में 31 साल बाद पड़ी है ऐसी शीतलहर, इन 5 राज्यों के लिए मौसम की चेतावनी जारी

व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें

उपयोग में लाए जाने वाले कागज के बने झंडों का निस्तारण, ध्वज (Indian flag) की गरिमा के मुताबिक निजी तौर पर किया जाना चाहिए. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने ये भी कहा कि भारतीय ध्वज संहिता (Indian flag code) का सख्ती से पालन कराएं और इस संबंध में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाएं और इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top