All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Price Today: आज फ‍िर चढ़ा सोना और चांदी, गोल्‍ड ज्‍वैलरी लेने वालों के ल‍िए झटका; इतना बढ़ गया रेट

gold

Gold Price 27th July: सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले द‍िनों ग‍िरावट आने के बाद से अब इन दोनों धातुओं में तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. गोल्‍ड और स‍िल्‍वर के रेट में चल रही इस उठा-पटक के बीच सोने के गहने खरीदने वालों को झटका लगा है. कीमत में प‍िछले दो महीने के दौरान सोने पहले न‍िचले लेवल पर गया लेक‍िन अब प‍िछले कुछ द‍िन से इसमें तेजी देखी जा रही है. मई की शुरुआत में सोना चढ़कर 61700 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. चांदी भी 77,200 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें– इस बैंक से 50,000 से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक, RBI ने लिया बड़ा एक्शन, जानें किनपर होगा असर

दो महीने में न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया

मई में र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद गोल्‍ड और स‍िल्‍वर के रेट में हफ्तों तक ग‍िरावट देखी गई. इसका यह असर हुआ क‍ि सोना सर्राफा बाजार में ग‍िरकर प‍िछले दो महीने में न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया. 30 जून को सोना 58027 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. उसी समय चांदी भी नीचे आई और यह 68429 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक टूट गई. लेक‍िन प‍िछले करीब दो हफ्ते से दोनों धातुओं के रेट में तेजी देखी जा रही है. अब कीमत एक बार फ‍िर से र‍िकॉर्ड लेवल से कुछ ही दूर है.

MCX पर दोनों धातुओं के रेट में तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना 156 रुपये की तेजी के साथ 59617 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 479 रुपये चढ़कर 75803 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर ट्रेंड करती देखी गई. इससे पहले बुधवार को एमसीएक्‍स पर दोनों धातुओं में तेजी देखी गई. इस तेजी के साथ सोना बुधवार को 59461 रुपये और चांदी 75324 रुपये प्रति क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें– ITR Filing Date Extension: क्या सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को मदद करने के लिए ITR फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने पर कर रही है विचार?

सर्राफा बाजार में भी तेजी जारी

सर्राफा बाजार के रेट के बारे में जानकारी देने वाली आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com पर सोने और चांदी की कीमत हर द‍िन जारी होती हैं. गुरुवार को यहां पर सोने और चांदी दोनों के रेट हरे न‍िशान के साथ ट्रेंड करते देखे गए. इस दौरान सोने में करीब 45 रुपये की तेजी देखी गई और यह 59737  रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी में भी तेजी आई और यह 700 रुपये से ज्‍यादा चढ़कर 75241 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top