All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अडानी ग्रुप की कंपनी का धमाल, 14% तक चढ़े शेयर, जानें तेजी की वजह?

अडानी ग्रुप (Adani Group Companies) की कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC LTD) के शेयरों में सोमवार को 4 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। एसीसी के शेयर सोमवार को 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। इस सीमेंट कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 जुलाई से अबतक 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में आई तेजी की बड़ी वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें– साल में सिर्फ 4 दिन काम, 1 करोड़ रुपये सैलरी, फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग, आखिर क्यों? क्या है वजह

शेयरों में तेज उछाल 

सोमवार तो सुबह एसीसी लिमिटेड के शेयर 1943 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2030 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बता दें, यह लगातार 6वां कारोबारी दिन है जब एसीसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.23 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। 

जून तिमाही में बड़ा धमाका 

ये भी पढ़ें– UPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

जून तिमाही में कंपनी शानदार प्रदर्शन रहा है। कंपनी का मुनाफा अप्रैल से जून 2023 के दौरान डबल हो गया। एसीसी लिमिटेड का कुल प्रॉफिट जून तिमाही में 466 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 236 करोड़ रुपये का था। इसके अलावा नेट रेवन्यू भी 16.4 प्रतिशत बढ़कर 5201 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, EBITDA इस दौरान 77 प्रतिशत बढ़ा है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top