All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Today’s top brokerage calls: टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, सीमेंस, बैंक ऑफ इंडियाऔर ERIS LIFE हैं ब्रोकरेज के रडार पर

Stock Market

CLSA ON METALS: मेटल्स सेक्टर में तेजी नजर आ सकती है। चीन में कारोबार फिर से पटरी पर आने की वजह मेटल सेक्टर में रौनक नजर आने की संभावना है। दिग्गज ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने मेटल्स सेक्टर पर अपनी राय दी है। इन्होंने कहा है कि चीन में तेज री-ओपनिंग से सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। डिमांड में अभी खास सुधार नहीं नजर आ रहा है। वहीं अमेरिका में ज्यादा गहरी मंदी की आशंका नहीं है। मेटल सेक्टर के घरेलू डिमांड में मजबूती देखने को मिलेगी। सीएलएसए ने TATA STEEL पर रेटिंग को सेल से अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें –Budget 2023: अब रेलवे की बारी! मोदी सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, बजट में ट्रेनों को लेकर हो सकता है ये खुलासा

उन्होंने इसका लक्ष्य 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जबकि ब्रोकरेज ने HINDALCO पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 580 रुपये प्रति शेयर तय किया है। JSPL, JSW STEEL और VEDANTA पर ब्रोकरेज का नजरिया सीएलएसए ने JSPL पर रेटिंग को सेल से अपग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 610 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने JSW STEEL पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सीएलएसए ने VEDANTA पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 295 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

ये भी पढ़ें – Alert: 31 मार्च तक करें ये काम, वर्ना 1 अप्रैल से किसी काम का नहीं रहेगा पैन कार्ड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर नतीजों के बाद जानें ब्रोकरेज फर्मों की निवेश राय MACQUARIE ON SIEMENS मैक्वायरी ने सीमेंस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,330 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी को अच्छे ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को गुजरात में RVNL से गुजरात मेट्रो के लिए ऑर्डर मिला है। MS ON BANK OF INDIA मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 125 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अगली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में इजाफा देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें – Microsoft Layoff Today: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आज हजारों कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी, 11000 लोगों की जा सकती है नौकरी!

MACQUARIE ON ERIS LIFE मैक्वायरी ने एरिस लाइफ पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 830 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू और EBITDA दोनों अनुमान से कमजोर रहे। हालांकि कंपनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। इन्होंने FY23E/24E/25E के लिए इसका ईपीएस अनुमान 6%/4%/3% घटाया है। जबकि मैनेजमेंट ने FY23 के लिए रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 30% से घटाकर 25-26% कर दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top