All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Rs 1 Lakh Income After Retirement: रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पाना चाहते हैं 1 लाख रुपये, तो अपनाएं ये तरीके

saving_pexels

Best Retirement Investment Tips: अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी एक लाख रुपये महीने की इनकम चाहते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट की जल्दी शुरुआत करके डायवर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में निवेश करना चाहिए.

Best investment Option After Retirement: किसी व्यक्ति के जीवन में रिटायरमेंट के बाद का जीवन भी पहले जैसा ही बना रहे, उसके लिए रिटायरमेंट के पहले के जीवन में ही प्लान बनानी पड़ती है. इसके लिए सही समय पर उठाया गया कदम काफी कारगर होता है. एक कंफर्टेबल लाइफस्टाइल और फाइनेंशियल फ्रीडम बनाए रखने के लिए रिटायरमेंट के बाद एक स्थायी इनकम सोर्स बनाना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें– साल में सिर्फ 4 दिन काम, 1 करोड़ रुपये सैलरी, फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग, आखिर क्यों? क्या है वजह

आइए, यहां पर जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये की आमदनी के लिए कहां पर इन्वेस्ट करें और कौन सी स्ट्रैटेजी अपनाएं?

जल्दी शुरुआत करें

रिटायरमेंट के बाद आपके पास आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए भरपूर फंड होना बहुत जरूरी होता है. कंपाउंड इंटरेस्ट और लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट के लाभ के लिए जितनी जल्दी हो सके सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट शुरू करें.

टार्गेट तय करें

अपने रिटायरमेंट टार्गेट्स को सही तरीके से निर्धारित करें और समझें कि आपको अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितनी इनकम की जरूरत पड़ेगी. अपना टार्गेट जानने से आपको सही इन्वेस्टमेंट प्लान बनाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें– UPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

इन्वेस्टमेंट में डायवर्सिफिकेशन लाएं

अपने इन्वेस्टमेंट को स्टॉक, बॉन्ड, रियल एस्टेट और म्यूचुअल फंड जैसे अलग-अलग असेट्स में फैलाएं. डायवर्सिफिकेशन से रिस्क कम हो जाता है और हायर रिटर्न की संभावना रहती है.

व्यवस्थित इन्वेस्टमेंट योजना (SIP)

म्यूचुअल फंड में एसआईपी आपको नियमित रूप से छोटी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की अनुमति देता है, रुपये की औसत लागत से लाभ होता है और बाजार की अस्थिरता के प्रभाव को कम करता है.

रिटायरमेंट-ओरिएंटेड फंड

रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर इनकम सोर्स क्रिएट करने के लिए डिज़ाइन किए गए रिटायरमेंट-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड या पेंशन प्लान्स में इन्वेस्टमेंट करने पर विचार करें.

ये भी पढ़ें– इरादतन डिफॉल्ट करने वाले और फ्रॉडस्टर्स अब बैंक के साथ कर सकते हैं समझौता, RBI ने दी मंजूरी 

एन्यूटीज और पेंशन प्लान्स

बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली एन्यूटीज और पेंशन प्लान्स रिटायरमेंट के बाद जीवन भर के लिए गारंटीड इनकम प्रदान करती हैं. सेक्योर्ड इनकम सोर्स के लिए इन ऑप्शंस के बारे में रिसर्च करें.

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट

किराये की प्रॉपर्टीज का मालिक होने से किराये से रेगुलर इनकम उत्पन्न हो सकती है, जो रिटायरमेंट के दौरान राजस्व का एक अतिरिक्त सोर्स प्रदान करती है.

डिविडेंड स्टॉक

समय-समय पर डिविडेंड प्राप्त करने के लिए स्थिर कंपनियों के डिविंडेंड-पेमेंट वाले शेयरों में इन्वेस्टमेंट करें, जो आपकी रिटायरमेंट इनकम को पूरक कर सकते हैं.

टैक्स कैपेसिटी

रिटायरमेंट के दौरान टैक्स लायबिलिटीज को कम करने के लिए अपने इन्वेस्टमेंट को अनुकूलित करें, जिससे आपकी इनकम का अधिक संरक्षण हो सके.

ये भी पढ़ें– IAF अग्निवीरवायु 2024 के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल्स

रीव्यू करें और एडजस्ट करें

नियमित रूप से अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की रीव्यू करें और बदलते फाइनेंशियल टार्गेट्स और बाजार कंडीशन के आधार पर जरूरी एडजस्टमेंट करें.

प्रोफेशनल एडवाइज लें

एक फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ परामर्श करने से आपके रिटायरमेंट के बाद इनकम के मसद को प्राप्त करने के लिए वैल्यूएबल इनसाइट और पर्सनल स्ट्रैटेजीज मिल सकती हैं.

एमर्जेंसी फंड

अनएक्सपेक्टेड एक्सपेंसेज को कवर करने और अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बिना किसी रुकावट के हमेशा के लिए एक एमर्जेंसी फंड बनाए रखें.

ये भी पढ़ें– ITR Filing Last Date: ITR फाइल करने की आखिरी तारीख आज, यहां जानें – कैसे जल्दी से ऑनलाइन फाइल करें ITR?

रिटायरमेंट फंड कैलकुलेशन

रिटायरमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपनी वांछित इनकम के लिए अपनी आवश्यक राशि की कैलकुलेशन करें. इससे आपको अपनी फाइनेंशियल प्लान को सही राह पर बनाए रखने में मदद मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top