All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ITR Filing Last Date: ITR फाइल करने की आखिरी तारीख आज, यहां जानें – कैसे जल्दी से ऑनलाइन फाइल करें ITR?

ITR Filing Last Date: ITR फाइल करने की आज आखिरी तारीख है. अंतिम समय में जल्दी से कैसे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं, उसके बारे में यहां पर जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें– कार्यकाल बढ़ाए बिना कैसे कम करें Home Loan का EMI, क्या है इसका आसान तरीका?

ITR Filing Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आज आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल किया है और सैलरीड क्लास से संबंध रखते हैं और आपनी इनकम का कोई दूसरा स्रोत नहीं है, तो तुरंत ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट को लॉगिन करके खुद से ही ITR फाइल कर सकते हैं. अगर आपको कोई दिक्कत महसूस होती है तो यहां पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं:

ITR फाइल करने की अंतिम तारीख

फाइलिंग प्रक्रिया में आगे बढ़ने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि आप ITR जमा करने की सही समय सीमा के बारे में जानकारी रखते हैं. कुछ खास मामलों को छोड़कर ज्यादातर लोगों के लिए ITR फाइल करने की समय सीमा आम तौर पर 31 जुलाई ही है. पेनाल्टी से बचने के लिए टैक्स अधिकारियों या आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों के ताजा अपडेट के साथ इस तारीख को सत्यापित भी कर सकते हैं.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स जुटाएं

सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार करें, जैसे फॉर्म 16, सैलरी स्लिप, बैंक डीटेल्स, इन्वेस्टमेंट सर्टिफिकेट और दूसरी इनकम से संबंधित पेपर्स. इन डॉक्यूमेंट्स को पहले से व्यवस्थित करने से फ़ाइलिंग प्रक्रिया सिस्टमैटिक हो जाएगी और गलतियां कम होंगी.

सही ITR फॉर्म चुनें

सही ITR फॉर्म चुनें जो आपके इनकम सोर्सेज और कैटेगरी के अनुरूप हो. आय के अलग-अलग स्रोतों, जैसे सैलरी, बिजनेस, या कैपिटल गेन्स वाले व्यक्तियों के पास उनकी खास जरूरतों के लिए खास ITR फॉर्म डिज़ाइन किए गए हैं. वह फॉर्म चुनें जो आपकी आय और फाइनेंशियल स्थिति के लिए सबसे उपयुक्त हो.

ITR ऑनलाइन फाइल करें

ये भी पढ़ें– Optical Illusion: केवल तेज नजर वाले ही खोज पाएंगे शेर के बीच में छिपा चूहा, आपको मिला क्या?

ऑनलाइन ITR फाइल करना एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त ऑप्शन है. प्रॉसेस शुरू करने के लिए आधिकारिक आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल या अधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाएं. यह सुनिश्चित करें कि आपके पास रजिस्ट्रेशन के लिए एक वैध स्थायी खाता संख्या (PAN) और एक एक्टिव ई-मेल एड्रेस है.

ITR का ई-वेरीफिकेशन

चयनित ITR फॉर्म में सभी आवश्यक डीटेल्स भरने के बाद, ई-वेरीफिकेशन प्रॉसेस के साथ आगे बढ़ें. यह स्टेप आपकी ITR फाइलिंग को मान्य करने के लिए महत्वपूर्ण है. आप ई-वेरीफिकेशन के अलग-अलग तरीकों का ऑप्शन चुन सकते हैं, जैसे आधार ओटीपी का उपयोग करना, नेट बैंकिंग, या केंद्रीकृत प्रॉसेसिंग केंद्र (CPC) को एक फिजिकल साइन्ड कॉपी भेजना.

ITR सही से भरा गया है कि नहीं, उसके लिए फिर से जांच करें

अपना ITR जमा करने से पहले, सटीकता और पूर्णता के लिए दर्ज की गई सभी जानकारी की अच्छी तरह से रीव्यू करें. छोटी-छोटी गलतियां भी बाद में जटिलताएं पैदा कर सकती हैं. अपने ITR को रीव्यू करने के लिए कुछ एडिशनल टाइम निकालने से आप भविष्य में संभावित परेशानियों से बच सकते हैं.

किसी भी बकाया टैक्स का भुगतान करें

यदि आपके पास कोई टैक्स बकाया है, तो अपना ITR फाइल करने से पहले इसे चुकाना सुनिश्चित करें. टैक्सेज का समय पर पेमेंट आपको ब्याज और जुर्माने से बचने में मदद करता है.

ITR रेसिप्ट को सहेजें

ये भी पढ़ें–  Agra Metro: आगरा के लोग जल्द उठाएंगे मेट्रो का लुत्फ, किराये की लिस्ट देखकर जानिए यात्रा के लिए कितने खर्च करने होंगे

अपना ITR सफलतापूर्वक फाइल करने और ई-वेरीफिकेशन प्रॉसेस पूरी करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए ITR पावती फॉर्म (ITR-वी) को सहेजें. आपको भविष्य में टैक्स संबंधी किसी भी पूछताछ के लिए इसकी आवश्यकता हो सकती है.

गौरतलब है कि अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल जिम्मेदारी है, और इसे सही ढंग से और समय पर पूरा करना आवश्यक होता है. इस गाइडेंस का पालन करके, आप आसानी से ITR फाइल करने की प्रॉसेस को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं. यदि आपके पास फाइलिंग प्रक्रिया के दौरान कोई जटिल टैक्स स्थिति या संदेह है तो टैक्स प्रोफेशनल से एडवाइज भी ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top