All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Collection: जुलाई में हुआ रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, 5वीं बार 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

इस महीने लगातार पांचवीं बार ऐसा है कि रेवेन्यू कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से ऊपर गया है. जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) जुलाई माह में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1,65,105 करोड़ रुपये रहा.

नई दिल्ली. जीएसटी से सरकार का रेवेन्यू कलेक्शन लगातार बेहतर हो रहा है. इस महीने लगातार पांचवीं बार ऐसा है कि रेवेन्यू कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से ऊपर गया है. जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) जुलाई माह में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1,65,105 करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होने के बाद से पांचवीं बार जीएसटी संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

ये भी पढ़ें– Rs 2000 Note: बैंकों में लौट आए 2,000 रुपये के 88 फीसदी नोट, चलन में थे 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2023 में सकल माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 29,773 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 37,623 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 85,930 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपये सहित) है. इसके अलावा उपकर 11,779 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 840 करोड़ रुपये सहित) रहा.

ये भी पढ़ें– Flipkart में ‘बंसल’ युग का अंत, बिन्नी बंसल ने भी बेची पूरी हिस्सेदारी, छोटे-से कमरे से शुरू किया था कारोबार

मंत्रालय के अनुसार राजस्व संग्रह जुलाई 2023 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा. समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक रहा. जीएसटी राजस्व संग्रह जून महीने में 1,61,497 करोड़ रुपये था. जुलाई में घरेलू ट्रांजैक्शन जिसमें सर्विसेज का इंपोर्ट भी शामिल है उससे होने वाले रेवेन्यू में बीते वर्ष के समान महीने के मुकाबले 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें– Income Tax: फर्जी रेंट स्लिप के कारण लोगों को धड़धड़ मिल रहे नोटिस, छूट पाने के लिए आपके पास ये विकल्प

जुलाई 2023 में जीएसटी कलेक्शन जहां 1,65,105 करोड़ रुपये रहा है जो जून 2023 से ज्यादा है. जून में जीएसटी कलेक्शन 1.61.497 करोड़ रुपये रहा था. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष 2023 24 के पहले महीने अप्रैल 2023 में जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन देखने को मिला था अप्रैल 2023 में 1,87,035 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था. 2 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कानून पर चर्चा करने के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक भी होने वाली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top