Instagram Photo Upload: अगर आप भी सोचते हैं कि बाकियों की तरह आपकी इंस्टाग्राम फोटो भी हाई क्वालिटी की क्यों नहीं लगती है तो बता दें कि इसके लिए आपको एक सेटिंग को ऑन करना होगा.
ये भी पढ़ें– Youtube Channel Names: चैनल को दें Cool और कैची नाम, इन 50 Names में से चुनें कोई एक, बढ़ जाएंगे सब्सक्राइबर्स
Instagram Tricks: इंस्टाग्राम शुरुआत में सिर्फ फोटो शेयरिंग ऐप के तौर पर सामने आया था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें और फीचर्स ऐड होते गए. ऐप में Reels आने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ गई है. लोग इसपर फोटो अपलोड करके, रील बना कर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फोटो तो अपलोड करते हैं, लेकिन फोटो की क्वालिटी इतनी खराब होती है कि ज़्यादा Likes नहीं आ पाते. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप हाई-क्वालिटी फोटो पोस्ट कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें– Twitter का नया लोगो X कंपनी के हेडक्वार्टर पर लगाना एलन मस्क के लिए बना चुनौती, ये है वजह
मेटा यूज़र्स को हाई क्वालिटी में वीडियो और फोटो अपलोड करने का ऑप्शन देता है. यानी कि इंस्टाग्राम पर हाई-क्वालिटी में फोटो सेंड करने के लिए यूज़र्स को सिर्फ इंस्टाग्राम सेटिंग्स से ऑप्शन को एक्टिवेट करना होगा.
1)इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अकाउंट को लॉग इन करें.
2)इसके बाद, Menu ऑप्शन में जाकर हैमबर्गर मेनू पर टैप करें.
3)अब सेटिंग्स और प्राइवेसी पर टैप करें.
4) अगली स्क्रीन पर, डेटा यूसेज और मीडिया क्वालिटी पर टैप करें.
5) यहां जांचें कि डेटा सेवर बंद है या नहीं.
6) इसके अलावा, हाई क्वालिटी वाले टॉगल पर अपलोड को एनेबल कर दें.
बस इस तरह आपका काम हो गया है. अब ऐप को रिस्टार्ट करें और फोटो या वीडियो अपलोड करना शुरू कर दें. इंस्टाग्राम अब आपकी सभी फोटो और वीडियो हाई क्वालिटी में अपलोड हो जाएगी.
ये भी पढ़ें– Samsung निकला Apple से आगे! ला रहा है ‘गैलेक्सी रिंग’, जानिए कब होने जा रही है लॉन्च
परेशान कर सकती है ये चीज़ें
हालांकि एक चीज़ जो आपको परेशान कर सकती है वह ये है कि हाई क्वालिटी फोटो आपका टाइम और डेटा दोनों ज़्यादा खर्च करेगी. रेगुलर क्वालिटी में फोटो और वीडियो अपलोड करना आमतौर पर फास्ट होता है. हालांकि, हाई क्वालिटी के साथ ट्रांसफर करने और अपलोड करने के लिए ज़्यादा डेटा चाहिए होता है. इसमें रेगुलर अपलोड की तुलना में थोड़ा ज़्यादा समय लग जाता है.