Gold Silver Price on 2nd Aug: बुलियन मार्केट में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है. MCX पर सोने का भाव हल्की तेजी के साथ 58950 रुपए के पार पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत में भी मजबूती है. MCX पर चांदी 300 रुपए मंहगी होकर 74248 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में भी जोरदार एक्शन है. कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 8 डॉलर मजबूत हो गया है, जिससे 1 ऑन्स का भाव 1985 डॉलर तक पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 24.5 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई है. इससे पहले डॉलर इंडेक्स और ट्रेजरी यील्ड में मजबूती से सोने में नरमी दर्ज की गई, जोकि 1 फीसदी से ज्यादा की रही.
सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय
ये भी पढ़ें– Adani Group की इस कंपनी का 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा प्रॉफिट, करीब 23 फीसदी बढ़ी बिक्री
IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने और चांदी में खरीदारी करें. MCX पर सोने को 59000 रुपए पर खरीदें. इसके लिए 59200 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. क्योंकि भाव 59600 रुपए तक जाएगा. चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल सकता है. MCX पर चांदी को 72800 रुपए के स्तर पर खरीदें. इसके लिए 72000 रुपए का स्टॉपलॉस रखें और 74000 रुपए का टारगेट रखें.