All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब तक 9 ने तोड़ा दम

tiger

Kuno National Park News मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह यहां एक मादा चीता ने दम तोड़ दिया है। मादा चीते की मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– Gadar 2 Advance Booking: रिलीज से 10 दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर शुरू हुआ गदर, इतनी हुई एडवांस बुकिंग

भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार सुबह यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) असीम श्रीवास्तव ने मादा चीता की मौत की पुष्टि की है। मादा चीता का नाम धात्री था।

कूनो नेशनल पार्क की तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि मादा चीता की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें–  Adani Group की इस कंपनी का 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा प्रॉफिट, करीब 23 फीसदी बढ़ी बिक्री

ये भी पढ़ें– बासमती चावल की एक्‍सपोर्ट मांग में इजाफा, घरेलू बाजार में बढ़ सकते हैं रेट

14 चीते स्वस्थ

बयान में आगे कहा गया कि कूनो नेशनल पार्क में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा चीतों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– Smart Railway Station: कैसा देखना चाहते हैं रेलवे स्टेशन, स्मार्ट स्टेशन के लिए इंडियन रेलवे ने मांगा सजेशन; भेज सकते हैं फीडबैक

कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे चीते

इससे पहले, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमारी टीम वहां का दौरा करेगी। चीतों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और वे कूनो में ही रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top