All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Jan-Dhan Yojana: 2 लाख का एक्‍सीडेंटल कवर देने वाली है सरकार की ये स्‍कीम, 9 साल में कितनी रही कामयाब?

PMJDY

PM Jan-Dhan Yojana: बैंकिंग की पहुंच देश में दूर-दराज इलाकों में हो, हर किसी के पास बैंक अकाउंट हो, सरकार की योजनाओं का लोगों को सीधा फायदा मिले, इस लक्ष्य के साथ मोदी सरकार नौ साल पहले प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की थी. बीते नौ सालों में ये योजना काफी विस्तृत हो चुकी है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक आर्थिक मदद पहुंचाने, बीमा और पेंशन, लोन, निवेश से जुड़े दूसरे वित्तीय उत्पादों को पहुंचाने के लिए जन-धन योजना की शुरुआत की गई थी, आंकडे़ इस योजना पर क्या कहते हैं?

ये भी पढ़ें–  Gold Silver Price on 2nd Aug: सोने और चांदी में आई बहार, चेक कर लें ताजा रेट्स

जन-धन योजना का स्टेटस

इस योजना के तहत आज तक देश में करीब 49.49 करोड़ जन धन अकाउंट खोले गए हैं. उन खातों में लगभग 2,00,958 करोड़ रूपये जमा है. इतना ही नहीं इन खाताधारकों को RuPay कार्ड भी जारी किए गए हैं. जारी किए गए रूपे कार्ड की संख्या 33.75 करोड़ है. 27.49 करोड़ महिला खाताधारकों की संख्या हैं.

5 किमी के भीतर दी जा रही बैंकिंग सेवाएं

वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैंक ग्राहकों को नकदी जमा, नकद निकासी, इंट्राबैंक या इंटरबैंक फंड ट्रांसफर, बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट इत्यादि जैसी बुनियादी बैंकिंग सेवाओं की अंतिम मील डिलिवरी बैंकिंग आउटलेट के माध्यम से प्रदान की जा रही है. सरकार सभी गांवों के 5 किमी के भीतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंकिंग आउटलेट (बैंक शाखा/व्यवसाय संवाददाता/भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) शाखा) की उपलब्धता की निगरानी कर रही है. इसी के तहत 6,01,328 मैप किए गए गांवों में से 99.63% गांव 1.71 लाख शाखाओं, 7.70 लाख बीसी और 1.44 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से बैंकिंग आउटलेट द्वारा कवर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें–  Adani Group की इस कंपनी का 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा प्रॉफिट, करीब 23 फीसदी बढ़ी बिक्री

योजना की मुख्य विशेषताएं

–“प्रत्येक असंबद्ध वयस्क” के लिए एक बुनियादी बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता.

–10,000 रुपये की ओडी सीमा

–2 लाख रुपये के इनबिल्ट दुर्घटना बीमा कवर के साथ मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड (28.08.2018 से पहले खोले गए खातों के लिए 1 लाख रुपये).

ये भी पढ़ें– Smart Railway Station: कैसा देखना चाहते हैं रेलवे स्टेशन, स्मार्ट स्टेशन के लिए इंडियन रेलवे ने मांगा सजेशन; भेज सकते हैं फीडबैक

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) अगस्त 2014 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बैंक रहित प्रत्येक परिवार के लिए शून्य बैलेंस बैंक खाता खोलकर सार्वभौमिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना था, जो बैंकिंग सुविधा रहित, असुरक्षित को सुरक्षित करने और वित्त पोषण के मार्गदर्शक सिद्धांतों पर आधारित था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top