Jewar Airport Housing Scheme: यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का शानदार मौका लेकर आई है. इसमें आप केवल 43 लाख रुपये में 2 BHK फ्लैट खरीद सकते हैं.
Jewar Airport Housing Scheme: नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का काम जोर-शोर से चल रहा है. इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों और इलाकों के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि साबित होने वाली है. इसलिए देश ही नहीं विदेशों की भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में यहां आसपास फैक्ट्री डालने की होड़ लगी हुई है. वहीं एयरपोर्ट को देखते हुए लोग भी इसके आसपास घर बनाने का सपना देख रहे हैं. इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने लोगों के लिए 2BHK की रेडी-टू-मूव रेजिडेंशियल स्कीम को लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें– सरकारी बैंक में खाता रखने वालों को लगा झटका, भेजा जा रहा ये नोटिस, RBI ने बदल दिया नियम!
43 लाख में पूरा होगा घर का सपना
यमुना अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, अथॉरिटी ने 462 फ्लैटों की एक स्कीम लॉन्च की है, जिसमें प्रत्येक फ्लैट 99.86 स्कॉयर मीटर में बने हुए हैं. इन फ्लैट्स के लिए आपको 42.34 लाख रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें– SSC की इस भर्ती का इंतजार खत्म! 12वीं पास भी कर पाएंगे अप्लाई, कई लोगों को मिलेगी जॉब
पहले आओ-पहले पाओ स्कीम
यमुना अथॉरिटी की ये रेडी टू मूव फ्लैट स्कीम पहले आओ-पहले पाओ की योजना पर आधारित है. इस स्कीम के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन अमाउंट 4.23 लाख रुपये देना होगा. फ्लैट का अलॉटमेंट लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा. आम जनता के लिए ये स्कीम लॉन्च हो चुकी है, जिसकी डीटेल्स यमुना अथॉरिटी के पोर्टल पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें– Update Your Aadhaar: UIDAI दे रहा है सुनहरा मौका, फ्री में मिल रही है ये सुविधा; फटाफट चेक कर लें नया अपडेट
लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं
यमुना अथॉरिटी के इस प्रोजेक्ट को लेकर लोगों को काफी सारी सहूलियत भी मिलने वाली है. जेवर एयरपोर्ट बनने के कारण आसपास आने वाले समय में काफी सारे निर्माण होने वाले हैं. इसमें लोगों को पॉड टैक्सी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट, फार्मूला वन/मोटोजीपी रेस ट्रेक जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.