All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bank of England Interest Rate: महंगाई पर लगाम लगाने के ल‍िए बैंक ऑफ इंग्लैंड का बड़ा कदम, 14वीं बार बढ़ाई ब्‍याज दर

Inflation Rate in England: महंगाई के इंग्‍लैंड में 2 प्रतिशत लक्ष्य से चार गुना ज्‍यादा होने के बीच, अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ब्याज दर का दृष्‍ट‍िकोण काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा क‍ि मुद्रास्फीति कितनी तेजी से नीचे आती है.

Bank of England: लगातार बढ़ती महंगाई दर को कम करने के ल‍िए बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank Of England) ने फ‍िर से ब्‍याज दर को बढ़ा द‍िया है. इसके साथ ही इंग्लैंड में ब्‍याज दर बढ़कर 15 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई हैं. जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंग्‍लैंड की ब्याज दर चौथाई प्रतिशत बढ़कर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इंग्‍लैंड के केंद्रीय बैंक की तरफ से लगातार 14वीं बार ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें– Sahara Refund: सहारा रिफंड के लिए हर कोई कर रहा है अप्लाई, जानिए अभी किसे मिलेगा पैसा?

महंगाई दर को 2% पर लाने का लक्ष्य

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, BoE के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा कि ब्रिटिश केंद्रीय बैंक को उधार देने की लागत बढ़ानी पड़ सकती है. BoE की तरफ से जारी एक वीडियो क्लिप में बेली ने कहा, ‘हमारा यह प्रयास है क‍ि महंगाई दर 2% के तय लक्ष्य पर आ जाए और यह उसी स्‍तर पर बनी रहे.’ उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि महंगाई दर में कमी नहीं आई तो ब्‍याज दर में फ‍िर से इजाफा करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– न कैश न कार्ड अब दिल्‍ली मेट्रो में फोन से खरीदें टोकन, स्‍मार्ट कार्ड कराएं रीचार्ज, शुरू हुई यूपीआई पेमेंट की सुविधा

महंगाई के घटकर 4.9% पर आने की उम्मीद
महंगाई के इंग्‍लैंड में 2 प्रतिशत लक्ष्य से चार गुना ज्‍यादा होने के बीच, अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ब्याज दर का दृष्‍ट‍िकोण काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा क‍ि मुद्रास्फीति कितनी तेजी से नीचे आती है. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि 2023 के अंत तक महंगाई दर के घटकर 4.9% पर आने की उम्मीद है. गवर्नर एंड्रयू बेली ने यह भी कहा क‍ि महंगाई दर लगातार नीचे आ रही है, जो क‍ि एक अच्‍छा संकेत है.

ये भी पढ़ें– Rupee-Dollar: फिर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, दो महीने में रुपये में आई सबसे बड़ी गिरावट

एक हफ्ते पहले ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की तरफ से ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया गया था. आपको बता दें महंगाई से न‍िपटने के ल‍िए अमेरिकी केंद्रीय बैंक समेत दुनियाभर के सेंट्रल बैंक उधार देने की लागत बढ़ा रहे हैं. ब्याज दर बढ़ाकर महंगाई को कम क‍िया जा सकता है. इससे ग्राहकों और कारोबार‍ियों के ल‍िए घर, कार या कोई भी उपकरण खरीदने के लिए उधार लेना अधिक महंगा हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top