All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Rupee-Dollar: फिर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, दो महीने में रुपये में आई सबसे बड़ी गिरावट

Rupee-Dollar Update: बुधवार 2 अगस्त 2023 के दिन एक तरफ शेयर बाजार (Stock Market) में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली तो पिछले दो महीने में डॉलर ( Dollar) के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपये ( Indian Currency Rupee) में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एक ही दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 82.58 रुपये पर क्लोज हुआ है. 

ये भी पढ़ें– क्या नीतीश कुमार यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? बीजेपी ने किया कटाक्ष

शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स 1,000 तो निफ्टी 300 अंक नीचे जा लुढ़का. माना जा रहा है कि विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors) की बिकवाली के चलते डॉलर की भारी मांग देखी गई जिसके चलते डॉलर में मजबूती देखी गई और रुपये एक डॉलर के मुकाबले 82.60 रुपये तक जा फिसला. 

रॉयटर्स के मुताबिक तीन ट्रेडर्स का मानना है कि बुधवार को फॉरेक्स मार्केट में कई सरकारी बैंकों को भी बड़ी मात्रा में डॉलर खरीदा है. इन बैंकों ने इंपोर्टरों के बदले में डॉलर की खरीदारी की है. जिसके चलते डॉलर के बदले रुपया 82.61 के लेवल तक जा फिसला. करेंसी मार्केट के जानकारों की मानें तो फिच के अमेरिका के क्रेडिट रेटिंग घटाने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बाद रुपया और कमजोर हो सकता है. डॉलर के मुकाबले रुपये के फिर से 83.50 रुपये के लेवल तक गिरने की आशंका जाहिर की जा रही है. 

ये भी पढ़ें–  Agniveer Bharti: भोपाल में इस दिन से शुरू होगी अग्निवीर रैली भर्ती, उम्मीदवार जान लें ये अहम बातें

डॉलर के मुकाबले रुपये में और कमजोरी आई तो आयात महंगा हो सकता है. रक्षा बंधन के साथ त्योहारों का सीजन ( Festive Season) दस्तक देने वाला है जिसमें लोग जबरदस्त खरीदारी करते हैं. इन त्योहारों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से लेकर सोने, गाड़ी की खरीदारी की जाती है. लेकिन महंगे डॉलर और कमजोर रुपया त्योहारों के मजा को फीका कर सकता है. कमजोर रुपये के चलते सभी ऐसी वस्तुएं जो या तो आयात की गई हैं या फिर उसमें आयातित वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है वो महंगी हो सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top