All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Skin Care Tips: चेहरे पर चाहिए पार्लर जैसा निखार तो ऐलोवेरा जेल से ऐसे करें फेशियल

Aloevera Facial Tips: बरसात के मौसम में स्किन की केयर काफी हद तक बढ़ जाती है. वहीं अगर आपको इस सीजन में भी पार्लर जैसा ग्लो फेस पर चाहिए तो ऐलोवेरा बहुत कारगर साबित हो सकता है. आइये जानें किस तरह आप ऐलोवेरा का इस्तेमाल करके चेहरे पर गजब का निखार पा सकते हैं…

Skin Care From Aloevera: हर महिला अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए घरेलू से लेकर मार्केट के सभी उपाय करती है. सुंदर दिखने के लिए महिलाएं महंगी क्रीम्स और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पार्लर में पैसे खर्च करने के बावजूद चेहरे पर वो निखार नहीं आता है, जिससे मन को तसल्ली हो सके. हालांकि हर मौसम में स्किन केयर के लिए कुछ खास जरूर करते रहना चाहिए जैसे फेशियल आदि. 

ये भी पढ़ें – Skin से लेकर पेट तक की दिक्कत से मिलेगा छुटकारा, बस हर रोज सुबह खाएं कच्चा नारियल

अब हर बार पार्लर में जाकर फेशियल कराना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे फेशियल के कुछ घरेलू टिप्स. आप आसानी से घर पर रहकर भी हर हफ्ते चेहरे पर निखार के लिए एक खास तरह का फेशियल कर सकती हैं. ये है एलोवेरा फेस ट्रीटमेंट यानी एलोवेरा फेशियल. इसे बहुत कम समय में घर पर तैयार किया जा सकता है. आइये जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे….

1. एलोवेरा फेशियल की क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा जेल, चावल का आटा, शहद और कॉफी. इस पैक को फेस पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है. साथ ही आप अपनी उम्र से कम भी दिखेंगी क्योंकि ये एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम करता है. 

ये भी पढ़ें – Vastu Tips for Home: घर की सुख-शांति बढ़ाएंगे ये वास्तु उपाय, बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

2. अब सबसे पहले आपको फेशियल करने के लिए एलोवेरा के एक बड़े टुकड़े को पेड़ से काट लेना है. फिर इसके पत्ते को अच्छी तरह से साफ करके बीच से काट लें. इसके बाद उस पत्ते पर एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच शहद लें. फिर अपने पूरे फेस पर करीब पांच मिनट तक स्क्रब करें. इस तरह से आपकी स्किन पहले तो अच्छे से एक्सफोलिएट होगी. इसके बाद चेहरा पानी से साफ धो लें.

ये भी पढ़ें – Unhealthy Cooking Oils: इन कुकिंग ऑयल्स के सेवन से नसों में बढ़ता है Cholesterol, तुरंत डाइट से करें आउट

3. इसके बाद अब एक एलावेरा का पत्ता लें और उसपर एक चम्मच कॉफी पाउडर डालिए और इसे अपने फेस पर अच्छी तरह से मसाज करें. करीब 4 से 5 मिनट तक मसाज करें. फिर इसे पांच मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरा पानी से साफ धो लें. बता दें, कॉफी आपके चेहरे से टैनिंग को दूर करती है. इस फेशियल को आप हफ्ते में दो बार करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top