All for Joomla All for Webmasters
खेल

वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म भी नहीं है: सूर्यकुमार यादव

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को वनडे मैचों में आखिरी ओवरों में कम से कम 45-50 गेंद खेलने के लिए कहा है.

आगामी वनडे विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खेल के इस फॉर्मेट के आखिरी ओवरों में कम से कम 45-50 गेंद खेलने के लिए कहा है. हालांकि टी20 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार ने माना है कि वनडे में उनका रिकॉर्ड बहुत खास नहीं है और उन्हें ‘इसे स्वीकार करने में कोई शर्म की बात भी नहीं’ लगती है.

ये भी पढ़ें – इन्वेस्टर्स की बिना क्लेम वाली राशि को लौटाने के लिये नियम जारी कर सकता है SEBI, जानें- क्या है बिना दावे वाली रकम?

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 गेंद में 83 रन की आक्रामक पारी की बदौलत भारत को सात विकेट से जीत दिलाने के बाद इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में अपने खराब रिकॉर्ड को स्वीकार किया. इस जीत से भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में बनी हुई है.

सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म भी नहीं है. ईमानदार होना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका रिकॉर्ड हर कोई जानता है. इसलिए अपने प्रदर्शन के बारे में ईमानदार होना महत्वपूर्ण है. लेकिन सबसे अहम है कि आप इसे कैसे सुधारते हो.’’

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा खेलने की सलाह दी है. सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘रोहित और राहुल सर ने मुझे कहा कि इस फॉर्मेट में मैं ज्यादा नहीं खेलता हूं तो आपको इसमें ज्यादा खेलना चाहिए और इसके बारे में सोचना चाहिए.’’

ये भी पढ़ें – Pilibhit News: दोस्ती का झांसा दे लुटवा दी अस्मत, तीन नाबालिग लड़कियों के खिलाफ केस

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप आखिरी 10-15 ओवर में बल्लेबाजी कर रहे हो तो सोचो कि आप टीम के लिए क्या कर सकते हो. हम तुमसे सिर्फ यही चाहते हैं कि 45-50 गेंद खेलो, अगर आपको 15-18 ओवर तक बल्लेबाजी करने को मिल रहा है तो अपना स्वाभाविक खेल खेलो. अब यह मेरे हाथ में है कि इस जिम्मेदारी को मौके में कैसे तब्दील करूं.”

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वह अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर करा सके, उन्होंने तीन मैचों में 19, 24 और 35 रन की पारियां खेलीं. अभी तक सूर्यकुमार ने 26 वनडे खेले हैं और 24.33 के औसत से 511 रन बनाये हैं जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय के 45.6 औसत से काफी दूर है. उन्होंने 2023 में 10 वनडे खेले थे और महज 14 रन के औसत से रन जुटाये थे.

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘हमने काफी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं इसलिए यह एक आदत बन चुकी है. हम टी20 नियमित रूप से खेलते हैं और हमें बस इस चीज की जरूरत है कि हम मैदान पर खुद को अभिव्यक्त कर पायें. लेकिन हम ज्यादा वनडे नहीं खेले और वनडे सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट है.’’

ये भी पढ़ें – OnePlus का ये Smartphone हो जाता है 17 मिनट में फुल चार्ज! डिजाइन देखकर कहेंगे- Ohh Wow

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है. उदाहरण के तौर पर अगर विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो आपको क्रीज पर ज्यादा समय बिताना चाहिए (टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना चाहिए), फिर एक गेंद में एक रन बनाओ और अंतिम छोर की तरह टी20 मुकाबले की तरह खेलो.’’

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘अब टीम मैनेजमेंट ने मुझे इस फॉर्मेट के बारे में जो कुछ कहा है, मैं उसे सिर्फ वनडे में लागू करने की कोशिश कर रहा हूं. कुछ समय लो, टीम की जरूरत के हिसाब से खेलो और फिर अंत में अपना नैसर्गिक खेल दिखाओ. मैं बस टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top