All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Noida Airport Housing Schemes: नोएडा एयरपोर्ट के पास लेना चाहते हैं प्लॉट, ग्राहकों के लिए आ गई ये सुपरहिट स्कीम

Jewar International Airport Residential Schemes: योजना में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट हैं. जिसमें किसानों के लिए 17 प्रतिशत यानी 34 प्लॉट और फंक्शनल इंडस्ट्रीज के उद्यमियों के लिए 10 प्लॉट रिजर्व हैं. इसी तरह 162 वर्ग मीटर के 260 प्लॉट हैं. जिसमें किसानों के लिए 45 और इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए 13 प्लॉट रिजर्व हैं.

Noida Airport News: यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास जो भी योजना लॉन्च कर रही है, उसे लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं और योजना सुपरहिट हो जा रही है.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices: IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम?

इसका जीता-जागता उदाहरण है कि मंगलवार को सुबह 5 बजे से लॉन्च हुई 1,184 प्लॉट की योजना में महज 5 घंटे में ही 1,100 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. इसके साथ-साथ 243 लोगों ने फॉर्म खरीद लिया था. 5 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दी थी और 7 लोगों का एनईएफटी चालान जेनरेट हो चुका था.

सुपरहिट हो रहीं योजनाएं

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो भी योजना जेवर एयरपोर्ट के पास लॉन्च हो रही है वह इस समय सुपरहिट हो रही है. यमुना विकास प्राधिकरण ने 7 अगस्त को 1,184 प्लॉट की योजना लॉन्च की थी. जिसकी बुकिंग के लिए और सारी फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए 8 अगस्त 5 बजे से यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट खुली थी.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड से मेलेगा आर्थिक सहयोग, बनाए जाएंगे 2 लाख 47 हजार कार्ड

वेबसाइट को अथॉरिटी के अधिकारियों ने जब सुबह 10 बजे चेक किया तो पता चला कि 5 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक यानी महज 5 घंटे में ही 1,100 लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. पेमेंट शुरू हो चुकी है और लोग लगातार रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. इस योजना के लिए आखिरी तारीख 1 सितंबर रखी गई है तब तक कोई भी इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर सभी फॉर्मेलिटीज को पूरी करवा सकता है. योजना का ड्रॉ 18 अक्टूबर को खोला जाएगा. 

क्या है स्कीम

योजना में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट हैं. जिसमें किसानों के लिए 17 प्रतिशत यानी 34 प्लॉट और फंक्शनल इंडस्ट्रीज के उद्यमियों के लिए 10 प्लॉट रिजर्व हैं. इसी तरह 162 वर्ग मीटर के 260 प्लॉट हैं. जिसमें किसानों के लिए 45 और इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए 13 प्लॉट रिजर्व हैं. 200 वर्ग मीटर के 466 प्लॉट है, जिसमें किसानों के लिए 82 और इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए 23 प्लॉट रिजर्व हैं.

ये भी पढ़ें- मात्र 20 रुपये में मिलता है 2 लाख का इंश्‍योरेंस, सरकार देती है सुरक्षा की गांरटी, कैसे उठा सकते हैं फायदा

इसके अलावा 300 वर्ग मीटर के 208 प्लॉट हैं. इनमें 36 प्लॉट किसान और 10 प्लॉट इंडस्ट्री के लिए रिजर्व हैं. ऐसे ही 500 वर्ग मीटर के 24 प्लॉट हैं, जिसमें से किसानों के लिए चार और इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए एक प्लॉट रिजर्व किया गया है.

1000 वर्ग मीटर के 13 प्लॉट हैं, जिसमें किसानों के लिए दो प्लॉट रिजर्व किया गया है. 2000 वर्ग मीटर के 19 प्लॉट हैं जिसमें तीन प्लॉट किसानों के लिए और एक प्लॉट इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए रिजर्व हैं.

इस प्रकार कुल 1184 प्लॉट की योजना निकाली गई है, जिसमें से 206 प्लॉट किसानों के लिए रिजर्व हैं और 59 प्लॉट इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए रिजर्व रखे गए हैं. एससी/एसटी को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है.

(इनपुट-पीटीआई)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top