All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आयुष्मान कार्ड से मेलेगा आर्थिक सहयोग, बनाए जाएंगे 2 लाख 47 हजार कार्ड

निखिल त्यागी/सहारनपुर. जनपद सहारनपुर में आयुष्मान कार्ड का लाभ पाने वाले लाभार्थी परिवार के बाकी सदस्यों के भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है. इस दिशा में काम करते हुए शासन द्वारा जनपद के करीब ढाई लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश दिए गए हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आयुष्मान कार्ड बनने से लाखों लोगों को बीमारी के समय सरकार द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग का लाभ मिल सकेगा. सरकार की मंशा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सकें. इसलिए शासन स्तर से लाभार्थी परिवार के सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – मात्र 20 रुपये में मिलता है 2 लाख का इंश्‍योरेंस, सरकार देती है सुरक्षा की गांरटी, कैसे उठा सकते हैं फायदा

जनपद में इस आयुष्मान योजना के अंतर्गत करीब दो लाख 30 हजार से अधिक लाभार्थी परिवार हैं. जिनमे से करीब पांच लाख लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. जिन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उनके परिवार के सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. करीब तीन लाख 70 हजार से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभी बनाये जाने बाकी हैं. जनपद में साढ़े आठ लाख से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनाये जाने हैं.

ये भी पढ़ें – PF Account Taxation: क्या EPF खाते में जमा पैसा होता है टैक्स-फ्री, जमा किए गए पैसे के किस हिस्से पर लगता है Tax, यहां समझें पूरा गणित

आयुष्मान योजना से जुड़े कई अस्पताल

जनपद सहारनपुर में आयुष्मान योजना का लाभ 87 अस्पताल दे रहे हैं, जिनमें 24 सरकारी अस्पताल और 63 निजी हॉस्पिटल शामिल हैं. इतना ही नही आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर दूसरे नंबर पर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि शासन द्वारा दो लाख 47 हजार से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये आदेश दिए गए हैं. जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवार के छूटे सदस्यों के बनाये जाने हैं.

ये भी पढ़ें – RBI MPC Meeting: ब्याज दरों की समीक्षा के लिए आरबीआई एमपीसी की बैठक शुरू, 10 अगस्त को होगा फैसलों का एलान

लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों के बनेंगे आयुष्मान

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के पांच वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इसलिए प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) द्वारा जारी आदेश के बाद जनपद में ढाई लाख से अधिक ऐसे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जान रहे हैं, जिनके परिवार के एक या दो सदस्यों के पूर्व में कार्ड बन चुके हैं. अब पूरे परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डॉ सुशील गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज विभाग, आशा बहने, आयुष्मान मित्र, पंचायत सचिव आदि कर्मचारी गांव गांव जाकर चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने का आग्रह कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top