Jaipur News: जयपुर के ज्योति नगर थाना इलाके में कांग्रेस पार्षद भरतराम मेघवाल पर कथित राज परिवार की सुरक्षा में तैनात गार्ड को रॉड और डंडों से पीटने का आरोप लगाया गया है. जयपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jaipur: राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में आज दोपहर कांग्रेस पार्षद भरतराम मेघवाल ने अमरूदों का बाग जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. जमीन राज परिवार की बताई जा रही है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिसीवर नियुक्त किया हुआ है. वही जमीन की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिसीवर द्वारा गार्ड नियुक्त किए गए हैं. पीड़ित गार्ड सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी अचानक पार्षद भरतराम मेघवाल जमीन पर कब्जा करने के लिए आए और जमीन पर खुदाई करवाने लगे. इस पर जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने लाठी डंडों से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें– Investment: म्यूचुअल फंड एसआईपी में रिकॉर्ड 15,245 करोड़ निवेश, एम्फी ने कहा- जुलाई में खोले गए 33 लाख नए खाते
गर्ड ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पार्षद द्वारा किए गए हमले के चलते पीड़ित गार्ड सुरेश चंद शर्मा के शरीर पर कई चोट आई हैं. इसके बाद गार्ड की ओर से पुलिस को हमले की सूचना दी गई जिस पर 15 मिनट बाद ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पीड़ित गार्ड ने ज्योति नगर थाने पहुंच पार्षद भरतराम मेघवाल व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पार्षद भरतराम मेघवाल अपने आदमियों के साथ मौके से फरार हो गया. वहीं पार्षद भरतराम मेघवाल द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब पुलिस पार्षद के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.