All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राहुल गांधी की वापसी के साथ बढ़ी कांग्रेस की शक्ति, AAP-DPAP समेत पार्टी में शामिल हुए 21 नेता

जम्मू-कश्मीर के हर जिले से लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को करीब 21 नेता कांग्रेस में शामिल हुए, इन नेताओं को पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी में शामिल किया गया.

Politics In India: आम आदमी पार्टी के यशपाल कुंडल, गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के हाजी अब्दुल रशीद डार सहित जम्मू-कश्मीर के कई पूर्व मंत्री और विधायक आज (7 अगस्त) को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी (Congress) में शामिल हो गए. इन नेताओं को खड़गे के आवास पर कांग्रेस में शामिल किया गया, जहां पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल, जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख वानी भी मौजूद थे. पार्टी नेताओं के मुताबिक सोमवार को 21 नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें – रेस्टोरेंट मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, आराम से भाग निकले अपराधी

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख विकार रसूल वानी ने कहा कि हर दिन जम्मू-कश्मीर के हर जिले से लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. नेता ने कहा कि पूर्व मंत्री और पैंथर पार्टी के दो बार विधायक रहे कुंडल, जो जम्मू-कश्मीर में आप पार्टी के एससी/एसटी और ओबीसी विभाग के प्रमुख थे, कांग्रेस में शामिल हो गए. कुंडल रविदास समुदाय से हैं और जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके के रहने वाले हैं.

डीपीएपी के पूर्व महासचिव और दो बार कांग्रेस विधायक रहे डार भी कांग्रेस में शामिल हुए. वहीं, गुलाम नबी आजाद की डीपीएपी की कार्य समिति के सदस्य नरेश के गुप्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए. गुप्ता डीपीएपी जम्मू प्रांत के उपाध्यक्ष भी थे, वह दो बार के कांग्रेस एमएलसी और डोडा के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं, जो आजाद का गृह जिला है. गुप्ता के अलावा डीपीएपी के जम्मू प्रांत के महासचिव शाम लाल भगत और आज़ाद के डोडा जिले से कांग्रेस में शामिल हुए. वह पूर्व कांग्रेस एमएलसी (पीआरआई) हैं और एससी समुदाय से आते हैं.

ये भी पढ़ें – र‍िलायंस में Mukesh Ambani से भी ज्‍यादा सैलरी लेते हैं ये दोनों, पूरे ग्रुप में बोलती है तूती

वहीं, अपनी पार्टी (अल्ताफ बुखारी) से इसकी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नम्रता शर्मा भी कांग्रेस में शामिल हुईं. बडगाम जिले के चादुरा की डीडीसी सदस्य और आजाद की डीपीएपी की महिला विंग की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष साइमा जान भी कांग्रेस में शामिल हुईं. उनके अलावा कांग्रेस में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में शाहजहां डार, डीडीसी सदस्य, डीपीएपी के पूर्व प्रमुख नेता, प्रोफेसर फारूक अहमद (आगा) पूर्व निदेशक, एसकेयूएएसटी, पूर्व राज्य अध्यक्ष, शिकायत और जिला अध्यक्ष, आप, तरणजीत सिंह टोनी, डीडीसी सदस्य शामिल हुए. सचेतगढ़ (पूर्व भाजपा मंत्री के खिलाफ जीते), राज्य के आप अल्पसंख्यक सेल के पूर्व अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस यूथ विंग, पूर्व अध्यक्ष, जम्मू छात्र संघ, गजनफर अली भी देश की सबसे पुरानी पार्टी में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें – यूपीः हापुड़ में छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मी पर चढ़ाई कार, CCTV में वारदात कैद

इनके अलावा, संतोष मजोत्रा, राज्य सचिव, डीपीएपी, पूर्व सचिव, जेकेपीसीसी (तीन बार), रजनी शर्मा, प्रांतीय सचिव, डीपीएपी, निर्मल सिंह मेहता, जोनल सचिव, डीपीएपी, मदन लाल चलोत्रा, राज्य समन्वयक, एपीएनआई पार्टी, हामित सिंह बत्ती जाट नेता (आप), रमेश पंडोत्रा, सेवानिवृत्त एसपी, एससी नेता आप, वैद राज शर्मा, आप के वरिष्ठ नेता, मनदीप चौधरी, जम्मू-कश्मीर युवा उपाध्यक्ष, आप, नजीर अहमद औकाब, अध्यक्ष, महेश्वर विश्वकर्मा और जंग बहादुर शर्मा, संयुक्त सचिव डीपीएपी कांग्रेस में शामिल हुए. गौरतलब है कि पांच दशकों से अधिक समय तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल सितंबर में डीपीएपी का गठन किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top