All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Weather Update Today 11 August: बिहार के मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज का मिजाज

rain

Bihar Weather Update Today 11 August: बिहार के लोगों को आखिरकार सूखे और गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे है. मानसून बिहार में अब सक्रिय हो गया है. 14 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है.

Bihar Weather Update Today 11 August: बिहार के लोगों को आखिरकार सूखे और गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे है. मानसून बिहार में अब सक्रिय हो गया है. 14 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. पटना मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अररिया, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी दी गई है. 

ये भी पढ़ें–  Gadar 2 Review: 22 साल बाद क्या पर्दे पर फिर से मेचगा गदर, जानें कैसा है पब्लिक रिएक्शन

बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी 
इसी के साथ पटना मौसम विभाग ने राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश और मौसम सुहावना रहने की संभावना जताई है. वहीं उत्तर पूर्व भाग को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी- पश्चिमी बिहार के अधिकतर हिस्सों में ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.   

कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जिसमें राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर. बक्सर, किशनगंज, चंपारण, रोहतास आदि शामिल है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें– Share Market: LIC समेत इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ कर रहे हैं कारोबार

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी पटना समेत, गया, औरंगाबाद, और जहानाबाद में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. कई अन्य जिलों में भी वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और सावधानी बरतने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें– ये स्मार्टफोन कंपनी दे रही लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी, पुराने मॉडल को छोड़ सब पर मिलेगी ये सुविधा

बिहार में उफान पर नदियां
वहीं एक ओर राज्य में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है. उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. उत्तर बिहार की कई नदियां जैसे सोन, गंडक, पुनपुन, बागमती और गंगा आदि खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसी के साथ मौसम विभाग ने भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top