All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Gadar 2 Review: 22 साल बाद क्या पर्दे पर फिर से मचेगा गदर, जानें कैसा है पब्लिक रिएक्शन

Gadar 2 Review Hindi: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर रिलीज हो चुकी है, ऐसे में आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म.

New Delhi:  गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस बॉक्स ऑफिस पर आखिरकार आज तारा सिंह का दिदार कर पाएंगे और कई लोगों ने तो पहले से ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है. हालांकि अब तक सामने आये रिव्यू आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं और ऐसा हम नहीं बल्कि गदर 2 देखने वाली पब्लिक बोल रही है. वैसे गदर 2 के मिक्स रिव्यू हैं, कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग इससे थोड़े निराश नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जिसने गदर की टिकट पहले से ही बुक कर ली है और वीकेंड में तारा और सकीना को देखने के लिए बेताब हैं तो आपको बता दें कि हम आगे जो लिखने जा रहे हैं वो आपके मूड को खराब कर सकता, क्योंकि ज्यादातर यूजर्स ने गदर 2 को बुरी फिल्म कहा है और इसे पहले के मुकाबले कमजोर बताया है.

ये भी पढ़ें– ये स्मार्टफोन कंपनी दे रही लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी, पुराने मॉडल को छोड़ सब पर मिलेगी ये सुविधा

क्या पास हो पाएगी फिल्म

अगर फिल्म के वीकेंड की बात करें तो ये इसके लिए लकी साबित होगा क्योंकि एडवांस बुकिंग में सनी देओल की फिल्म के 20 लाख टिकटें बुक हो चुकी हैं. इसका फिल्म को ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में फायदा मिलेगा. हालांकि फिल्म मंडे से क्या करती है और लोग इसे कितना पसंद करते हैं आने वाले समये ये देखना है, क्योंकि गदर के सामने अक्षय कुमार अपनी OH MY GOD 2 लेकर आए हैं.

खुशी के दिन ‘पठान’ के बाद फिर से आते दिख रहे हैं!’

वहीं क्रिटिक्स कोमल नाहटा ने अपने सोशल मीडिाय पर जो रिव्यू दिया है वो बेहद कमाल का है. कोमल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा ‘गदर 2’ पूरी तरह से बंपर ओपनिंग के लिए तैया है और सिंगल-स्क्रीन और यहां तक ​​कि कई मल्टीप्लेक्स में, आप आज टिकटों के लिए बाहर लोग टिकटों के लिए लाइनों में लगे हैं. इतना ही नहीं तारा सिंह (सनी ) के साथ ऑडिटोरियम में नाचते और चिल्लाते हुए नजर ये नजारा देखना सच में बहतु दिन बाद दिखे. खुशी के दिन ‘पठान’ के बाद फिर से आते दिख रहे हैं!’

ये भी पढ़ें– OMG 2 Review: दमदार है पंकज त्रिपाठी-अक्षय की ओह माय गॉड 2, दिल जीतने में हुई कामयाब

ये मूवी मजाक है

वहीं एक आम फैन और सोशल मीडिया यूजर लिखता है फिल्म बैकडेटेड है जो काफी ज्यादा 90s की फील देती है इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर हैं ये मूवी मजाक है.उत्कर्ष शर्मा को फिर से लॉन्च करना फेलियर साबित हुआ. सनी देओल के सीन्स कम हैं.विजुअल्स भयानक हैं. डायलॉग अच्छे हैं. कई लोगों का फिल्म देखकर सिरदर्द हुआ है. यूजर्स का कहना है अनिल शर्मा ने काफी ओल्ड स्टाइल फिल्म बनाई है.

ये भी पढ़ें– शादी में दूल्‍हे का क्‍यों चुराया जाता है जूता, महंगे गिफ्ट या पैसे के लिए नहीं, बल्कि इसलिए निभाई जाती है यह रस्‍म

क्या है लोगों का रिएक्शन?

ये भी पढ़ें– Refund Scam: अगर आपको भी मिला है इस तरह का कोई मेसेज तो हो जाएं सावधान, वर्ना… हो जाएंगे ठगी के शिकार

फिल्म के डायरेक्शन और परफॉर्मेंस कई लोगों को पसंद आ रही है और कई लोगों को नहीं. कई यूजर्स इसे खराब बता रहे हैं तो कोई इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहा है किसी ने बताया कि सेकंड हाफ ने मूवी को गिराया है गदर 2 बहुत बड़ी निराशा है. फिल्म में फायर नहीं है. ट्विटर पर गदर 2 देखने के बाद कुछ लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं, उन्होंने मूवी को आउटडेटेड बताया है किसी ने गदर 2 को मजाक बता दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top