All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Yeida Plot Scheme 2023 : सस्‍ते सरकारी प्‍लॉट लेने टूट पड़ी जनता, अभी भी है मौका, आप भी कर दें आवेदन

home

Yeida Plot Scheme 2023 latest Update- यमुना अथॉरिटी ने कुल सात श्रेणियों में प्लॉट निकाले हैं. 1184 प्‍लॉटों का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा. अगर आप भी प्लॉट लेने का प्लान बना रहे हैं तो इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.

नई दिल्‍ली. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट के पास निकाली गई आवासीय भूखंड योजना (Yeida Plot Scheme 2023) लोगों को खूब रास आ रही है. यही कारण है कि योजना लॉन्‍च होने के तीन दिन के भीतर ही आवंटित किए जाने वाले प्‍लॉटों की संख्‍या से करीब 17 गुना ज्‍यादा आवेदन आ चुके हैं. तीन दिन में 17888 लोगों ने पंजीकरण कराया है. यमुना अथॉरिटी ने 1184 भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस योजना में 120 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक प्‍लॉट शामिल हैं. अगर आप भी इस योजना का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, तो एक सितंबर (Yeida Plot Scheme 2023 Last Date) तक आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Price: हर शहर में अलग-अलग है पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां चेक करें अपने शहर का भाव

यमुना अथॉरिटी के ये प्‍लॉट सेक्टर 16, 17 और 20 में स्थित हैं. इस रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम में कुल 1,184 प्लॉट की बिक्री की जानी है. प्राधिकरण ने कुल सात श्रेणियों में प्लॉट निकाले हैं. 919 भूखंड सामान्य श्रेणियों के लिए, 206 भूखंड किसानों और 59 प्‍लाट उद्यमियों के लिए आरक्षित हैं. प्‍लाटों का आवंटन ड्रा से होगा. इस स्‍कीम का ड्रॉ 18 अक्टूबर (Yeida Plot Scheme 2023 Draw Date) 2023 को निकलेगा.

ये भी पढ़ें– IRCTC का नेपाल टूर पैकेज, फ्लाइट टिकट से लेकर फूड और होटल तक, किफायती दाम में हो जाएगा सारा काम

स्‍कीम को मिल रहा जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स
यमुना अथॉरिटी ने यह रेजिडेंशियल प्‍लॉट स्‍कीम 7 अगस्‍त को लॉन्‍च की थी. शुरुआती तीन दिनों में ही 17888 लोगों ने योजना में पंजीकरण कराया है. 6022 लोगों ने आवेदन पत्र खरीदा है. दस फीसदी पंजीकरण राशि जमा करवाकर 819 लोगों ने तो आवेदन कर भी दिया है.

ये भी पढ़ें– LIC की धांसू स्कीम… सिर्फ एक बार करना होगा निवेश, फिर बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन

यह है रेट
यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी प्लॉट का आवंटन 24,600 से 24, 800 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से करेगी. 200 मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले प्लॉट का रेट 24,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर और 200 मीटर से कम क्षेत्रफल वाले प्लॉट की कीमत 24,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है. आवेदनकर्ता को आवेदन के दौरान ही प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत जमा कराना होगा. अगर ड्रॉ में आवेदनकर्ता नाम आ जाता है तो बाकी बचे पैसे बाद में जमा कराने होंगे.

कैसे करें आवेदन
आप यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में लोन सुविधा भी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top