All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC का नेपाल टूर पैकेज, फ्लाइट टिकट से लेकर फूड और होटल तक, किफायती दाम में हो जाएगा सारा काम

आईआरसीटीसी आपके लिए नेपाल घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. पैकेज का नाम है Best of Nepal. इस पैकेज में आपको नेपाल की कई जगहों को किफायती दामों में घूमने का मौका मिल सकता है. यहां जान लीजिए पैकेज की डीटेल्‍स.

IRCTC समय-समय पर लोगों के लिए किफायती दामों पर तमाम टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बार आईआरसीटीसी आपके लिए नेपाल घूमने का मौका लेकर आया है. पैकेज का नाम है Best of Nepal. इस ट्रिप में आपको काठमांडू और पोखरा की सैर करवाई जाएगी. आप 20 अगस्‍त या 21 अगस्‍त में से किसी भी डेट के लिए बुकिंग कर सकते हैं. पैकेज में खाने, ठहरने से लेकर फ्लाइट की टिकट तक काफी सुविधाएं शामिल होंगी. अगर आप भी नेपाल की सैर करना चाहते हैं, तो यहां जान लें इस पैकेज की डीटेल्‍स. 

ये भी पढ़ें– LIC की धांसू स्कीम… सिर्फ एक बार करना होगा निवेश, फिर बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन

दिल्‍ली एयरपोर्ट से रवाना होगी फ्लाइट

IRCTC के इस पैकेज में 20 अगस्‍त और 21 अगस्‍त, दोनों डेट्स के लिए फिलहाल फ्लाइट में सीट्स की उपलब्‍धता है. आप अपने हिसाब से जिस दिन का चुनाव करना चाहें, कर सकते हैं. फ्लाइट नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से रवाना होगी. पैकेज के तहत आपको इंडिगो की फ्लाइट में इकोनॉमी क्‍लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा.

पैकेज में क्‍या-क्‍या है शामिल

5 रात और 6 दिनों के इस पैकेज में आपको 3 स्‍टार होटल में रहने की सुविधा मिलेगी. तीन रात काठमांडु में और दो पोखरा में. घूमने के लिए AC 2×2 बस का अरेंजमेंट किया जाएगा. तमाम जगहों पर लगने वाले एंट्री चार्जेज को भी पैकेज में शामिल किया गया है. ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर भी इस पैकेज का हिस्‍सा होगा. यात्रियों के लिए ट्रैवल इंश्‍योरेंस को भी इस पैकेज में शामिल किया गया है. हालांकि 80 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों के लिए अतिरिक्त बीमा शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके लिए अलग से मनी रसीद जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें– लोन लेने वालों को नया झटका नहीं… RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 6.5% पर स्थिर

किन जगहों पर घूम सकेंगे

नेपाल की इस ट्रिप के दौरान काठमांडु में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, पाटन, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, बुद्ध नीलकंठ मंदिर आदि जगहों की विजिट करवाई जाएगी. वहीं पोखरा में मनोकामना मंदिर, सारंगकोट सनराइज व्‍यू, बिन्ह्यबासिनी मंदिर, डेविल्‍स फॉल्‍स और गुप्तेश्वर महादेव केव्‍स आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

40,900 रुपए से है पैकेज की शुरुआत

आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत 40,900 रुपए से है. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से अलग-अलग चार्जेज हैं. इसके लिए आप https://www.irctctourism.com पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं. इस पैकेज को लेने वालों को कुछ डॉक्‍यूमेंट्स भी साथ में लेकर आना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें– सोना 100 रुपए लुढ़का, चांदी में आई भारी गिरावट 1600 रुपए हुई सस्ती, यहां चेक करें आज का भाव

ये डॉक्‍यूमेंट्स साथ लाना जरूरी

  • नेपाल यात्रा के लिए यात्रा की तारीख से 06 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट या वोटर आईडी 
  • जिन बच्चों के पास पासपोर्ट नहीं है उन्हें जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल पहचान पत्र
  • शिशु के लिए जन्म प्रमाण पत्र
  • टू डोज वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट
  • 5-18 वर्ष आयु वर्ग के जिन पर्यटकों का वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है, उन्हें 72 घंटे पहले जारी किया गया ICMR प्रमाणित नेगेटिव आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top