All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

UP BTech Admission 2023: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल, Uptac.Admissions.Nic.In पर करें चेक

school_college

यूपी बीटेक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (UP BTech Admission Round 1 seat allotment Result )ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा.

यूपी: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) लखनऊ उत्तर प्रदेश (UP) बीटेक काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट कल यानी 14 अगस्त को जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार यूपी बीटेक काउंसलिंग 2023 राउंड 1 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपनी सीट की जांच कर सकेंगे. अलॉटमेंट रिजल्ट (UP BTech Admission Round 1 seat allotment Result )ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट अलॉट की गई है, उन्हें सीट की पुष्टि के लिए सामान्य और ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 20,000 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 12,000 रुपये का भुगतान 16 अगस्त तक करना होगा.

ये भी पढ़ें – लगातार तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल ने फॉर्म में वापसी के लिए अपनाया पुराना तरीका

AKTU दो एक्स्ट्रा स्पॉट राउंड के साथ UPTAC काउंसलिंग 2023 के पांच राउंड आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को  जेईई (JEE Mains) मेन स्कोर, सीटों की उपलब्धता और भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें अलॉट की जाएंगी. चॉइस फिलिंग, एडिटिंग और लॉकिंग का राउंड दो, 17 अगस्त से 18 अगस्त तक शुरू होगा और राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 19 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा 2023 दी है, योग्यता अंक प्राप्त किए हैं और यूपी बीटेक काउंसलिंग राउंड 1 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकेंगे हैं. जेईई मेन्स परीक्षा 2023 स्कोर वाले उम्मीदवार यूपीटीएसी 2023 काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें – Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस पर कब खुलेंगे दिल्ली मैट्रो के स्टेशन? DMRC ने जारी किया टाइम शेड्यूल

How to check UP BTech Counselling 2023 Seat Allotment Result

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – uptac.admissions.nic.in पर जाएं.

होमपेज के नीचे सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

रोल नंबर और पासवर्ड डालें और लॉग इन करें.

अब यूपी बीटेक सीट आवंटन परिणाम 2023 देखें.

एजुकेशन न्यूज की अधिक जानकारी के लिए India.com Hindi के साथ बने रहे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top