All for Joomla All for Webmasters
खेल

लगातार तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल ने फॉर्म में वापसी के लिए अपनाया पुराना तरीका

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके शुभमन गिल ने चौथे मुकाबले में 77 रन की मैचविनिंग पारी खेली.

लॉडरहिल (अमेरिका), 13 अगस्त| भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने ‘ बेसिक्स’ पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे. 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. उन्होंने इन मैचों में तीन, सात और छह रन बनाए लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता.

ये भी पढ़ें – Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस पर कब खुलेंगे दिल्ली मैट्रो के स्टेशन? DMRC ने जारी किया टाइम शेड्यूल

गिल ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ बात करते हुए कहा, ‘‘पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था. आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 फॉर्मेट इसी तरह का होता है. जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को क्षेत्ररक्षक कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है.’’

ये भी पढ़ें – OMG 2 BO Collection : सनी देओल की Gadar 2 के आगे फीका पड़ा OMG 2 का क्रेज? वीकेंड के वाबजूद दूसरे दिन हुआ सिर्फ इतना कलेक्शन

गिल नं कहा, ‘‘अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है. आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे. आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं. मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था.’’

ये भी पढ़ें – Delhi News: गुरुग्राम में कार पार्किंग को लेकर हुआ पथराव, नोएडा में खाने बनाने को लेकर की हत्या

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने चार ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इन शानदार गेंदबाजी स्पेल की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 178/8 पर रोक दिया.

जवाब में, गिल और यशस्वी जयसवाल की पहले विकेट के लिए बनाई 165 रन की शुरुआती साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने 9 विकेट से मैच जीता. इस जीत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी और भारत सीरीज को रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले में ले गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top