Credit Card: आजकल ज्यादातर लोग अपने खर्चों को मैनेज करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड आपके वित्तीय बैलेंस को लचीला बनाता है.
ये भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पाएं SBI से ज्यादा ब्याज, टैक्स सेविंग का भी मिलेगा फायदा
नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर लोग अपने खर्चों को मैनेज करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड आपके वित्तीय बैलेंस को लचीला बनाता है. कुछ लोग अपना पूरा खर्च क्रेडिट कार्ड से चलाते हैं क्योंकि इससे उन्हें हर महीने अपने खर्च का हिसाब रखने में मदद मिलती है. जब उनका वेतन महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में जमा हो जाता है, तो वे अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर देते हैं.
ये भी पढ़ें-:Independence day 2023: 4 रुपये में डॉलर तो 80 रुपये में सोना, आजादी के समय चीजों की कीमतें जानकर उड़ जाएंगे होश
हालांकि क्रेडिट कार्ड चलाने के कई सावधानियां हैं जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए. क्या आप उन लोगों में शामिल तो नहीं हैं जो हर महीने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट खर्च कर देते हैं? इससे आपका खर्च तो चल जाता हो लेकिन इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
रखें इन बातों का ध्यान
अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए स्वस्थ CUR बनाए रखना महत्वपूर्ण है. अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए 30 फीसदी से कम CUR की सिफारिश की जाती है. ज्यादा CUR का मतलब होता है कि कंज्यूमर अपने उपलब्ध क्रेडिट का बहुत अधिक उपयोग कर रहा है, जो उनके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. जब आप नए क्रेडिट, जैसे कर्ज या किसी अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो लेंडर्स आपके सीयूआर को देखते हुए मूल्यांकन करते हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें– ‘भारत पहुंचा टॉप-3 Startup Ecosystem में’ पीएम मोदी ने की भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ
30 फीसदी से कम रखें CUR
कम सीयूआर बनाए रखने से आपके मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट सीमा बढ़ने की संभावना बेहतर हो सकती है. एक उच्च क्रेडिट सीमा आपके उपलब्ध क्रेडिट को बढ़ाएगी और आपके CUR को और कम कर देगी, जिससे संभावित रूप से आपके क्रेडिट स्कोर को फायदा होगा. अगर आपका खर्च अधिक है, तो आप अपनी क्रेडिट सीमा बढ़ाने की मांग कर सकते हैं. कभी-कभी कार्ड लेंडर उन उपभोक्ताओं को उच्च क्रेडिट सीमा प्रदान करते हैं जो समय पर अपना ऋण चुकाते हैं. यह भी आपके CUR को 30 फीसदी से कम रखने का एक तरीका है.