All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Independence day 2023: 4 रुपये में डॉलर तो 80 रुपये में सोना, आजादी के समय चीजों की कीमतें जानकर उड़ जाएंगे होश

independence-day

डीएनए हिंदी: आज 77वां स्वतंत्रता दिवस है. हमारे देश को आज़ाद हुए आज 76 साल हो गए हैं. आजादी की 77वीं वर्षगांठ आज देशभर में मनाई जा रही है. इन 76 वर्षों में देश में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है. जिन वस्तुओं पर पहले पैसे खर्च होते थे उनकी कीमत रुपयों में हो गई वो भी 1-2 रुपये नहीं कई सौ रुपये. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुद्रास्फीति कितनी तेजी से बढ़ी है. आपने शायद अपने बड़ों को यह कहते हुए सुना होगा कि हमारे समय में 1 रुपये में बहुत सारा सामान आ जाता था या 100 रुपये में सोने के गहने बनते थे यकीन मानिए वे सच कहा करते थे. देश जब आजाद हुआ तो तब कीमतें आज की तुलना में काफी कम थीं. आइए एक नजर डालते हैं आजादी के समय कितने रुपये में क्या आ जाया करता था.

ये भी पढ़ें– ‘भारत पहुंचा टॉप-3 Startup Ecosystem में’ पीएम मोदी ने की भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ

1 डॉलर की कीमत हुआ करती थी 4 रुपये 

भारत की आजादी के साल यानी 1947 में एक डॉलर की कीमत चार रुपये से भी कम थी. एक डॉलर फिलहाल 80 रुपये से अधिक है. भारत को आजादी मिलने के बाद से 76 वर्षों में भारतीय रुपये का मूल्य लगभग 20 गुना कम हो गया है. अवमूल्यन, व्यापार असंतुलन, बजट घाटा, मुद्रास्फीति, वैश्विक स्तर पर ईंधन की कीमत में वृद्धि, आर्थिक संकट आदि डॉलर के मुकाबले रुपये के डेप्रिसिएशन के लिए जिम्मेदार है.

सोने की कीमत में 665 गुना बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पाएं SBI से ज्यादा ब्याज, टैक्स सेविंग का भी मिलेगा फायदा

आजादी के बाद से सोने की कीमतें 737 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. यदि आपने उस समय सोना खरीदा होता तो आप वर्तमान में अरबपति होते. आजादी के समय प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 80 रुपये थी. वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है. 

25 रुपये में आ जाता था 1 लीटर पेट्रोल

1947 में पेट्रोल और डीजल के दाम बेहद सस्ते थे. उस समय एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25 पैसे हुआ थी. वर्तमान समय में दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर है. अन्य वस्तुओं की कीमत भी काफी बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ें– BoB, Canara, BoM के 10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाया ब्याज दर, महंगी हो जाएगी आपकी EMI, जानिए क्या है पूरी खबर

वस्तुएं1947 में कीमत2023 में कीमत
1 लीटर पेट्रोल25 रुपये (दिल्ली में)96.72 रुपये (दिल्ली में)
1 kg चांदीकरीब 200करीब 70 हजार
10 ग्राम सोना80 रुपयेकरीब 59,000 रुपये
1 kg चीनी40 पैसेकरीब 40 रुपये 
1 kg चावल12 पैसे30 रुपये से शुरू
1 लीटर फुल क्रीम दूध12 पैसे66 रुपये
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top