All for Joomla All for Webmasters
वायरल

‘Lappu Sa Sachin…’ अब बदला लेगी सीमा हैदर

‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ (Lappu Sa Sachin Video) जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाली पड़ोसन मिथलेस भाटी के खिलाफ अब सीमा हैदर (Seema Haider) लीगल एक्शन की तैयारी कर रही हैं.

पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत पहुंची सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है. सचिन मीणा के खिलाफ ‘अपमानजनक टिप्पणी’ करने वाली उसकी पड़ोसन मिथलेस भाटी (Mithilesh Bhati Video) की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन की पड़ोसन ने हाल ही में उसके लिए ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ (Lappu sa Sachin Video) जैसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया था. अब मिथलेस भाटी के खिलाफ सीमा हैदर (Seema Haider) लीगल एक्शन की तैयारी कर रही हैं. मालूम हो कि मिथलेस भाटी का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उसे ‘लप्पू सा सचिन’ और ‘झींगुर सा सचिन’ बोलते हुए सुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें– ‘भारत पहुंचा टॉप-3 Startup Ecosystem में’ पीएम मोदी ने की भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ

मिथलेस के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी

सोशल मीडिया पर Video वायरल होने के बाद सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मिथलेस भाटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है. ‘India Today’ से बातचीत के दौरान सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि सचिन के बारे में मिथिलेश भाटी की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी का जवाब देश का हर पति देगा. मिथिलेश भाटी ने हाल के दिनों में कई इंटरव्यू के दौरान सचिन को ‘झींगूर सा’ और ‘लप्पू सा’ कहा था. इसके बाद वह रातोंरात फेमस हो गईं थी. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो ट्रेंड होने लगा था. अब एपी सिंह इन टिप्पणियों को लेकर मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– ‘भारत पहुंचा टॉप-3 Startup Ecosystem में’ पीएम मोदी ने की भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ

‘हर पति का है यह अपमान’

एपी सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी हर पति का अपमान है. उन्होंने कहा, ‘भारत जैसे विविधता वाले देश में त्वचा के रंग और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं. मामला बढ़ने के बाद मिथिलेश भाटी का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मुझे गुस्सा आ गया और ये शब्द मेरे मुंह से निकल गए. हमारे यहां बोलचाल में ऐसी भाषा का आमतौर पर इस्तेमाल होता है. लोग मुझे ‘लप्पी’ कहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं ‘लप्पी’ बन जाऊंगी. मैंने किसी का अपमान नहीं किया है.’

VIDEO में देखें सीमा ने क्या बोला था..

ये भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पाएं SBI से ज्यादा ब्याज, टैक्स सेविंग का भी मिलेगा फायदा

कौन है सीमा हैदर (Who is Seema Haider)

ये भी पढ़ें– BoB, Canara, BoM के 10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाया ब्याज दर, महंगी हो जाएगी आपकी EMI, जानिए क्या है पूरी खबर

पाकिस्तान की सीमा हैदर जुलाई 2023 में उस समय सुर्खियों में आईं जब वह बिना किसी दस्तावेज के प्रेमी सचिन मीना से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंच गईं. सीमा और सचिन की प्रेम कहानी (Seema Sachin Love Story) साल 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते-खेलते शुरू हुई थी. सीमा पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है. वह अपने चारों बच्चों के साथ भारत आई है. बिना दस्तावेज के भारत पहुंचने पर सीमा और सचिन को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. इसके बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके अलावा यूपी ATS ने सीमा और सचिन से 2-3 दिनों तक पूछताछ भी की है. खुफिया एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि सीमा बिना किसी दस्तावेज के भारत कैसे पहुंच गई?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top