All for Joomla All for Webmasters
वित्त

BoB, Canara, BoM के 10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाया ब्याज दर, महंगी हो जाएगी आपकी EMI, जानिए क्या है पूरी खबर

bank

कल ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी के फैसलों को सुनाते हुए गर्वनर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित छोड़ने का फैसला सुनाया था। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने उधार दरों (एमसीएलआर) की सीमांत लागत को 10 आधार अंक तक बढ़ा दिया हालांकि रेपो दर अपरिवर्तित रही। जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

ये भी पढ़ें:- RBI के राहत देने के बाद इस बैंक का ग्राहकों को झटका, कर द‍िया यह चौंकाने वाला ऐलान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कल ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला लिया था। रेपो रेट के स्थिर रहने के बावजूद बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), केनरा बैंक (Canara Bank), और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने फंड आधारित उधार दरों (MCLR) की सीमांत लागत में 10 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की है।

महंगी हो जाएगी आपकी EMI

इस वृद्धि के बाद एमसीएलआर से जुड़ी ईएमआई महंगी हो जाएगी। एक साल की अवधि की एमसीएलआर वह रेट है जिसके आधार पर अधिकांश उपभोक्ता लोन बंधे होते हैं।

ये भी पढ़ें:- Employees’ Pension Scheme: क्या नौकरी छोड़ने पर खत्म हो जाती है पेंशन? जानें कब और कितना निकाल सकते हैं एकमुश्त पैसे

किस बैंक ने कितना बढ़ाया रेट?

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि संशोधित एक साल का एमसीएलआर मौजूदा 8.65 प्रतिशत की तुलना में 8.70 प्रतिशत होगा। बीओबी ने कहा कि नई दर 12 अगस्त से प्रभावी होगी। केनरा बैंक ने भी 12 अगस्त से अपना एमसीएलआर 5 आधार अंक बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया।

इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बीओएम ने एक फाइलिंग में कहा कि बढ़ोतरी के साथ, एक साल की एमसीएलआर की दर 8.50 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 8.60 प्रतिशत हो गई है। बैंक ने बताया कि यह संशोधित दर 10 अगस्त 2023 से प्रभावी है।

ये भी पढ़ें:- 50 रुपये रोज जमा करो, बेटी के बड़े होने पर मिलेंगे साढ़े 6 लाख! देखें LIC की इस पॉलिसी का पूरा कैलकुलेशन

आरबीआई ने रेपो रेट को रखा था स्थिर

कल ही 8 से 10 अगस्त तक चली आरबीआई की एमपीसी के फैसलों को सुनाते हुए आरबीआई गर्वनर ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही स्थिर रखने का फैसला लिया था। आपको बता दें कि रेपो रेट वह दर है जिस दर पर आरबीआई देश बैंकों को लोन देती है।

क्या होता है MCLR?

फंड-आधारित उधार दर या एमसीएलआर की सीमांत लागत वह न्यूनतम ब्याज दर है जो एक वित्तीय संस्थान को किसी विशिष्ट लोन के लिए वसूलने की आवश्यकता होती है।

यह लोन के लिए ब्याज दर की निचली सीमा निर्धारित करता है। यह दर सीमा, लेनदार के लिए निश्चित है जब तक कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अन्यथा निर्दिष्ट न किया गया हो। एमसीएलआर दिए गए लोन की अवधि के अनुसार बदलता रहता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top