Concord Biotech ipo:फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ की शुक्रवार को करीब 22 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। शेयर बाजार में लिस्टेड इस कंपनी के शेयर की कीमत 900 रुपये के पार पहुंच गई है। इससे पहले, कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ का इश्यू प्राइस 705-741 रुपये तय किया गया था।
ये भी पढ़ें – आज है आखिरी मौका, वर्ना बंद हो जाएगा आपका Trading Account; निपटा लें बस 2 मिनट का काम
सुबह में बीएसई इंडेक्स पर यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से 159.05 रुपये या 21.46% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, मार्केट कैप 9,416 करोड़ रुपये है। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 915 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
बता दें कि कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ का साइज 1,551 करोड़ रुपये का था। यह निवेशकों के लिए 4-8 अगस्त के बीच खुला था। कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ 705-741 रुपये के दायरे में बेचा गया था और कुल मिलाकर 24.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत बोलीदाताओं के हिस्से को 67.67 गुना बुक किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 16.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 3.78 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि कर्मचारी हिस्से के लिए 24.48 गुना बोलियां आईं। यह कंपनी दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज के निवेश वाली है। झुनझुनवाला फैमिली की रेयर एंटरप्राइजेज के जरिए इसमें 24.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें – SBI Report: 2047 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय पांच गुना बढ़ेगी, IT रिटर्न दाखिल करने वाले 588% ज्यादा होंगे
1984 में बनी कॉनकॉर्ड बायोटेक एक घरेलू अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) संचालित बायोफार्मा कंपनी है। यह कंपनी भारत, जापान, अमेरिका और यूरोप सहित 70 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है।