All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

टाटा नेक्सॉन की बिक्री घटी और पंच की बढ़ी, जानें इस देसी कंपनी की सभी कारों की पिछले महीने कितनी सेल

tata-nexon

Tata Best Selling Cars In India: टाटा मोटर्स की गाड़ियां भारतीय कार बायर्स के लिए भरोसे के प्रतीक की माफिक है और इसी विश्वास के साथ हर महीने हजारों लोग टाटा की हैचबैक, सिडान और एसयूवी खरीदते हैं। इलेक्ट्रिक कार बायर्स के लिए तो टाटा ने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए हैं और यह ईवी सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर है। हालांकि, टाटा की टॉप सेलिंग नेक्सॉन एसयूवी की बिक्री पिछले महीने घटी है, लेकिन पंच, टियागो और ऑल्ट्रोज की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज हम आपको टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियों की जुलाई सेल्स रिपोर्ट के साथ ही मौजूदा कीमतों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें – Suzlon Energy और Zomato सहित इन शेयरों में मंदी के संकेत, बाजार में उतरने से पहले देख लें लिस्ट

टाटा की किन कारों की बिक्री बढ़ी या घटी?टाटा के पैसेंजर वाहनों की जुलाई सेल्स रिपोर्ट देखें तो पहले नंबर पर टाटा नेक्सॉन एसयूवी रही, जिसे 12,349 ग्राहकों ने खरीदा। नेक्सॉव की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की मंथली गिरावट देखने को मिली है। दूसरे नंबर पर टाटा पंच रही, जिसे 12019 ग्राहकों ने खरीदा और इस माइक्रो एसयूवी की बिक्री में 9 फीसदी से ज्यादा की मासिक बढ़ोतरी हुई है। टाटा की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार टियागो है, जिसे पिछले महीने 8,982 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की मासिक बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज का नंबर है, जिसे 7817 ग्राहकों ने खरीदा और इसमें जून 2023 के मुकाबले करीब 8 फीसदी की मंथली ग्रोथ हुई है। टिगोर की बीते जुलाई में 2684 यूनिट बिकी और इसकी बिक्री में करीब 20 फीसदी की मासिक गिरावट हुई है। हैरियर और सफारी की बिक्री में मामूली रूप से बढ़ोतरी हुई है और इसे क्रमश: 2092 और 1687 ग्राहकों ने खरीदा।

ये भी पढ़ें – आज है आखिरी मौका, वर्ना बंद हो जाएगा आपका Trading Account; निपटा लें बस 2 मिनट का काम

टाटा की सभी कारों के दाम देख लेंटाटा की सभी पैसेंजर गाड़ियों की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो टाटा नेक्सॉन की कीमत 8 लाख से शुरू होकर 14.60 लाख तक जाती है। टाटा पंच की कीमत 6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये तक जाती है। टाटा ऑल्ट्रोज की कीमत 6.60 लाख रुपये से शुरू होकर 10.74 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टियागो की कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होकर 8.20 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टिगोर की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 8.95 लाख रुपये तक जाती है। टाटा हैरियर की कीमत 15.20 लाख रुपये से शुरू होकर 24.27 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें – SBI Report: 2047 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय पांच गुना बढ़ेगी, IT रिटर्न दाखिल करने वाले 588% ज्यादा होंगे

टाटा सफारी की कीमत 15.85 लाख रुपये से शुरू होकर 25.21 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टियागो एनआरजी की कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू होकर 8.05 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 13.75 लाख रुपये तक जाती है। नेक्सॉन ईवी मैक्स की कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.54 लाख रुपये तक जाती है। नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top