MP Weather News: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज झमाझम बारिश होगी.मौसम विभाग ने अति भारी और भारी बारिश का ऑरेंज के साथ-साथ यलो अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में भी बारिश लोगों को परेशान करेगी.
MP Mausam Samachar: मौसम विभाग ने आज शनिवार को मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है. दो दिन से प्रदेशभर में मॉनसून एक्टिविटी बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मॉनसून में ब्रेक लगने के बाद अब लोगों उमस से राहत मिलने लगी है. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो राज्य में आज बारिश होगी.
ये भी पढ़ें– बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या के आरोप में 4 लोग अरेस्ट, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 9 जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश होगी.
9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें डिंडौरी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट,पन्ना, दमोह, छतरपुर, नर्मदापुरम और बैतूल जिले शामिल हैं.
इन जिलों में यलो अलर्ट
इन 9 जिलों के अलावा मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें- सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, देवास, अशोकनगर,भिंड और दतिया जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– Kanpur Metro: कानपुर रेलवे स्टेशन से मेट्रो पकड़ेगी रफ्तार, नयागंज बाजार में भी व्यापारियों के चेहरे खिले
छत्तीसगढ़ मौसम
छत्तीसगढ़ में भी मॉनसून पर लगा ब्रेक हट गया है. आज से प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं. यानी अब छत्तीसगढ़वासियों को भी उमस से राहत मिलेगी.
MP में बारिश का दौर शुरू
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शुक्रवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक खजुराहो में करीब ढाई इंच, सिवनी में डेढ़ इंच और जबलपुर-पचमढ़ी में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड हुई.
क्या है यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जब किसी राज्य में मौसम में बदलाव होता है और बारिश की संभावना होती है तो यलो अलर्ट जारी किया जाता है. इस अलर्ट का मतलब कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन लोगों को अपेडट रहना चाहिए क्योंकि कभी भी मौसम खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें– Alia Bhatt-Kareena Kapoor: ननद करीना संग आलिया का शूट, सोशल मीडिया पर मांगा काम
जानें क्या है ऑरेंज अलर्ट
जब कहीं पर तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना होती है, तब मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा जाता है.