All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आईपीओ से कमाई का मौका, ये बड़ी होटल चेन रखेगी शेयर बाजार में कदम, जमा किए दस्तावेज

ipo (1)

पार्क होटल्स ने आईपीओ के लिए एक बार फिर आवेदन किया है. कंपनी की ओर किए गए आवेदन में बताया गया है कि इसमें से कुछ रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– टाटा के IPO का इंतजार हुआ खत्म, बाजार में दस्तक देने को तैयार कंपनी, GMP ने किया गदगद

नई दिल्ली. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से 1,050 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी में दस्तावेज जमा कराए हैं. कंपनी ‘द पार्क’ ब्रांड के तहत हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में काम करती है. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) शनिवार को दाखिल किया गया. इसके अनुसार आईपीओ में 650 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी.

ओएफएस में शेयर पेश करने वालों में एपीजे सुरेंद्र ट्रस्ट, एपीजे प्राइवेट लिमिटेड, आरईसीपी-4 पार्क होटल इन्वेस्टर्स लिमिटेड और आरईसीपी-4 पार्क को-इन्वेस्टर्स लिमिटेड शामिल हैं. इस समय प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह के सदस्यों के पास कंपनी में 94.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा दोनों निवेशकों के पास कंपनी में 5.82 प्रतिशत हिस्सा है.

कहां इस्तेमाल होगी रकम

ये भी पढ़ें– 106 फीसदी चढ़ा Zomato का शेयर! छू सकता है 115 का आंकड़ा, दांव लगाने का सही वक्त?

नए शेयरों की बिक्री से जो रकम हासिल होगी उसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कॉर्पोरेट जरुरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के पास द पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय द पार्क, जोन कनेक्ट और स्टॉप बाय जोन जैसे ब्रांड हैं. इसके पास एक रिटेल ब्रांड भी जिसका नाम फ्लरीज (Flurys) है. हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में कंपनी का अनुभव करीब 50 साल का है. इस क्षेत्र में यह एक बड़ा और भरोसेमंद नाम ह

कहां-कहां उपस्थिति
कंपनी के होटल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोयम्बटूर, जयपुर, जोधपुर, जम्मू, नवी मुंबई, रायपुर और विशाखापट्टनम में है. कंपनी ने जे.एम. फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अपना बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया है. कंपनी दूसरी बार आईपीओ के लिए पेपर दाखिल कर रही है. पहली बार कंपनी ने 2019 में दस्तावेज डाले थे और तब भी सेबी से इसे अनुमति मिल गई थी.

ये भी पढ़ें– महंगे टमाटर से पीछा छूटा, बस कुछ घंटे बाद सिर्फ 40 रुपये किलो बिकेंगे टमाटर

टाटा टेक के आईपीओ से खलबली
शेयर बाजार में एक और आईपीओ ने लॉन्च होने से पहले ही धमाल मचाया हुआ है. टाटा टेक के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मजेदार बात यह है कि इस आईपीओ की डेट व प्राइज बैंड अभी तक किसी भी चीज का ऐलान नहीं किया गया है. उससे पहले ही ग्रे मार्केट में शेयर प्रीमियम पर बिक रहे हैं. टाटा की किसी कंपनी का यह 19 साल बाद पहला आईपीओ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top