All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC Bank Vs SBI Vs ICICI Bank: आरडी कराने पर आपको किस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, चेक करें दरें

Money

रेकरिंग डिपॉजिट (RD) के तहत जमाकर्ता को अपनी इनकम की एक निश्चित राशि हर महीने एक निश्चित अवधि के लिए जमा करनी होती है. मैच्योरिटी के बाद जमाकर्ता को रिटर्न के रूप में मूलधन के साथ ब्याज की रकम भी मिलती है.

नई दिल्ली. अगर आप अपने निवेश पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के साथ-साथ रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. अगर आप एकमुश्त रकम के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो एफडी में पैसा लगा सकते हैं. अगर आप हर महीने अपने इनकम के आधार पर निवेश करना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Personal Finance: निवेश पर कैसे हासिल करें अधिक रिटर्न? ये तरीका कर सकता है आपका काम आसान

क्या होता है रेकरिंग डिपॉजिट
रेकरिंग डिपॉजिट के तहत जमाकर्ता को अपनी इनकम की एक निश्चित राशि हर महीने एक निश्चित अवधि के लिए जमा करनी होती है. मैच्योरिटी के बाद जमाकर्ता को रिटर्न के रूप में मूलधन के साथ ब्याज की रकम भी मिलती है.

एचडीएफसी बैंक की आरडी दरें 
एचडीएफसी बैंक 6 महीने की अवधि पर 4.50 फीसदी के बीच ब्याज देता है. वहीं 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के लिए दी जाने वाली ब्याज दर क्रमशः 5.75 फीसदी, 6.60 फीसदी और 7.10 फीसदी है. 24 महीने, 27 महीने, 36 महीने, 39 महीने, 48 महीने, 60 महीने, 90 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए, एचडीएफसी बैंक 7 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें– Invest With Rs. 500: इन्‍वेस्‍टमेंट के शानदार ऑप्‍शंस, 500 रुपए महीने भी करेंगे निवेश, तो जोड़ सकते हैं लाखों

एसबीआई की आरडी दरें
एसबीआई एक साल से दस साल तक की अवधि के लिए रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी से 7 फीसदी तक की ब्याज दरें प्रदान करता है. एसबीआई में मिनमम मंथली डिपॉजिट 100 रुपये और इसके गुणकों में शुरू होता है. वहीं अगर आप अपनी आरडी की किश्त भरने में देर कर देते हैं तो इस पर आपको जुर्माना देना होगा. वहीं अगर आप लगातार 6 किश्तें मिस कर देते हैं तो आपका अकाउंट समय से पहले बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– PPF: हर महीने 1000, 2000, 3000, 5000 से कितना बनेगा पैसा? बिना निवेश कैसे मिलता है ब्याज, ये 3 फायदे चौंका देंगे

आईसीआईसीआई बैंक की आरडी दरें
आईसीआईसीआई बैंक आम नागरिकों के लिए 4.75% से 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.25 फीसदी से 7.50 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक आरडी डिपॉजिट 6 महीने से लेकर 10 साल तक उपलब्ध रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top