All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

रिकरिंग डिपॉजिट में लगाएं पैसा या MF SIP में करें निवेश? कहां होगा मोटा मुनाफा, आप भी जान लें आज

नई दिल्‍ली. सही जगह निवेश की गई पूंजी भविष्‍य में बड़ा मुनाफा देती है. आज पैसा लगाने के लिए कई तरह की स्‍कीम्‍स मौजूद हैं. लेकिन बेहतर मुनाफा पाने के लिए कहां निवेश किया जाए, ये एक बड़ा सवाल है. अगर आप मंथली बेसिस पर निवेश करना चाहते हैं तो आप रेकरिंग डिपॉजिट (RD) और म्‍यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Mutual Fund SIP) के जरिए पैसा लगा सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है. आरडी में भी बहुत से निवेशक पैसा लगाते हैं. शॉर्ट टर्म के वित्‍तीय लक्ष्‍यों को हासिल करने का यह भी एक बढिया इनवेस्‍टमेंट टूल है.

ये भी पढ़ें– इन सरकारी स्कीमों का लाभ लेेने के लिए 31 मार्च से पहले करें निवेश, मिल रहा जोरदार रिटर्न!

होता यह है कि बात जब आरडी या म्‍यूचुअल फंड में सिप के माध्‍यम से पैसा लगाने की आती है, तो बहुत से निवेशक इन दोनों में से किसी एक का चुनाव करने में असमंजस में पड़ जाते हैं. म्‍यूचुअल फंड और आरडी, दोनों में ही सिप से निवेश किया जा सकता है, लेकिन फिर भी इन दोनों निवेश योजनाओं में कुछ अंतर है. आरडी में लगाया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. वहीं, म्‍यूचुअल फंड में निवेश ज्‍यादा जोखिम भरा है. आइये आज इन दोनों के नफा और नुकसान को डिटेल में जानते हैं. और साथ ही यह भी समझते हैं कि दोनों में से आपके लिए कौन सा निवेश विकल्‍प ज्‍यादा फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें– Credit Card UPI Payment: अब इस बैंक के ग्राहक भी क्रेडिट कार्ड से फटाफट कर सकेंगे UPI पेमेंट, नहीं आता तो जानें तरीका

आरडी : पैसा सुरक्षित, गारंटिड रिटर्न
रेकरिंग डिपॉजिट एक डेट इंसट्रुमेंट है. बैंक में एक साल से 10 साल की अवधि के लिए आरडी कराई जा सकती है. शॉर्ट टर्म में बड़ा फंड बनाने का अच्‍छा साधन आरडी को माना जाता है. आरडी में हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे जमा किए जा सकते हैं. यहां यह जान लेना चाहिए कि आरडी में निवेश पर न कोई टैक्‍स छूट मिलती है और न ही इससे मिला ब्‍याज टैक्‍स फ्री होता है. आरडी का लॉक-इन पीरियड होता है, इसलिए मैच्‍योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकालने पर बैंक शुल्‍क वसूलते हैं.

आरडी का रिटर्न महंगाई दर से कम ही होता है. आरडी में जमा 5 लाख रुपये तक पर डिपॉजिट इंश्‍योरेंस एंड गारंटी कॉर्पोरेशन की ओर से गारंटी मिलती है. यानि अगर किसी कारण बैंक डूब जाता है तो 5 लाख रुपये तक की राशि निवेशक को हर हाल में वापिस मिलेगी.

ये भी पढ़ें– इन सरकारी स्कीमों का लाभ लेेने के लिए 31 मार्च से पहले करें निवेश, मिल रहा जोरदार रिटर्न!

MF SIP : ज्‍यादा जोखिम, अधिक मुनाफा
म्‍यूचुअल फंड सिप काफी फ्लैक्सिबल होते हैं. निवेश के लिए आप दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक विकल्‍प का चुनाव कर सकते हैं. इक्विटी मार्केट में निवेश के लिए सिप सबसे बेहतरीन साधन है. अगर आप कम से कम 5 साल के लिए सिप करते हैं तो ही आपको बेहतरीन रिटर्न मिलेगा. एमएफ सिप में निवेश जोखिम भरा होता है तथा बाजार पर निर्भर करता है. इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. सिप को बंद करना और पूंजी विदड्राल करना आसान है. हां, इसमें रिटर्न काफी शानदार मिलता है. आमतौर पर मयूचुअल फंड का रिटर्न महंगाई दर से ज्‍यादा होता है. साथ ही आरडी और एफडी भी इसके रिटर्न के सामने नहीं टिकती.

ये भी पढ़ें– PPF Account: पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान! कहीं अटक ना जाए पैसा

आप कहां लगाएं पैसा?
निवेश सलाहकारों का कहना है कि किसी भी स्‍कीम में पैसा लगाने का फैसला निवेशक को अपनी जोखिम उठाने की क्षमता और अपने वित्‍तीय लक्ष्‍यों को ध्‍यान में रखकर करना चाहिए. जिन्‍हें वित्‍तीय बाजार के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है या कोई शॉर्ट टर्म गोल अचीव करना है, उन्‍हें आरडी में पैसा लगाना चाहिए. इसी तरह लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश करने के लिए म्‍यूचुअल फंड सिप का चुनाव करें. ऐसे निवेशक जो बाजार के बारे में अच्‍छी जानकारी रखते हैं और जोखिम उठा सकते हैं, उनके लिए भी म्‍यूचुअल फंड सिप सही है. अगर आप थोड़े रिटर्न से संतुष्‍ट हैं, पर चाहते हैं कि आपका पैसे किसी भी हाल में डूबे नहीं, तो आपके लिए रेकरिंग डिपॉजिट सही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top