नई दिल्ली. आगामी त्योहारी सीजन से पहले, बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कटौती की करने की घोषणा कर दी है. बैटरी से चलने वाला यह दोपहिया वाहन अब छोटी अवधि के लिए 1,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) की कीमत पर उपलब्ध है. चेतक की पुरानी कीमत 1.52 लाख रुपये की एक्स शोरूम थी. यानी अब यह स्कूटर पूरे 22 हजार रुपये सस्ता हो गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ओला और एथर जैसे निर्माताओं से कम्पीटीशन को देखते हुए स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए कीमत में छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही है.
ये भी पढ़ें– इंतजार खत्म… आज Jio Fin की बाजार में एंट्री, इतनी कीमत पर हो सकती है लिस्टिंग!
हालाँकि, बजाज ने अभी तक इस ऑफर की सही अवधि का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने 2020 में चेतक ब्रांड के स्कूटर को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से लॉन्च किया था. स्कूटर को ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. हालाँकि भारत के सभी शहरों में उपलब्धता नहीं होने के कारण ग्राहक आधार सीमित है. बजाज का इरादा आगे चलकर चेतक की उपलब्धता को टियर 2 और टियर 3 केंद्रों तक विस्तारित करने का है.
बजाज चेतक: रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेसंस
बजाज चेतक में ब्रशलेस डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 4.08 किलोवाट का अधिकतम पॉवर आउटपुट और 16 एनएम का टॉर्क देता है. स्कूटर को पॉवर देने के लिए 60.3Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह स्कूटर फुल चार्ज पर ‘इको’ मोड में 108 किलोमीटर की रेंज देता है. इसे कन्वेंशनल 5A पावर सॉकेट का उपयोग करने पर पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है, जबकि यह एक घंटे में 25 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
ये भी पढ़ें– Investment का बड़ा मौका, 83 रुपये के दाम में आया नया IPO, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
अगर फीचर्स की बात करें तो चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्मार्टफोन ऐप-आधारित फीचर्स मिलते हैं. इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं. इसके कुछ खास फीचर्स में एंटीथेफ्ट सिस्टम, फाइंड माय स्कूटर, नेविगेशन, जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. अगर हार्डवेयर की बात करें तो, इसमें सिंगल-साइड फ्रंट सस्पेंशन, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं.