All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इंतजार खत्म… आज Jio Fin की बाजार में एंट्री, इतनी कीमत पर हो सकती है लिस्टिंग!

jio

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कंपनियों से जुड़े इन्वेस्टर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) की सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को लिस्टिंग होने जा रही है. डी-मर्जर के बाद रिलायंस के एक शेयर पर निवेशकों को एक Jio Fin को शेयर दिया गया था. बीते साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फाइनेंस कारोबार को अलग करने का ऐलान किया था और इसे तहत जुलाई 2023 महीने में ये Jio Fin अस्तित्व में आई है. 

ये भी पढ़ें–  Investment का बड़ा मौका, 83 रुपये के दाम में आया नया IPO, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

ये तय किया गया था प्री-लिस्टिंग प्राइस

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) के स्टॉक का प्री-लिस्टिंग प्राइस 261.85 रुपये तय किया गया था. वहीं अनुमान से बेहतर प्री-लिस्टिंग के साथ ही ग्रे-मार्केट में भी जियो फाइनेंस का शेयर धमाल मचाते हुए करीब 50 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में सोमवार को इसकी लिस्टिंग 300 के पार होने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) रखा गया है.

20 अरब डॉलर की वैल्यू वाली कंपनी

डी-मर्जर के बाद बीते 20 जुलाई को नई कंपनी के स्टॉक की जो वैल्यू 261.85 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. उसके हिसाब से देखें तो वैल्यू के मामले में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस सेक्टर में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है और इसकी वैल्यूएशन करीब 20 अरब डॉलर है. Mukesh Ambani New Firm का मार्केट कैप टाटा स्टील, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ से भी ज्यादा है. अभी बजाज फिनसर्व 4.2 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी है.

ये भी पढ़ें– प्‍याज के आंसू पोंछ रही सरकार! 25 रुपये किलो में खड़ा किया बाजार, कहां खरीदें

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर

शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए कंपनी की ओर से 21 अगस्त 2023 का ऐलान बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को किया गया था. वहीं इस बीच शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर हरे निशान पर बंद हुआ था. Reliance Stock सुबह 9.15 बजे बाजार की शुरुआत के साथ ये 2531.25 रुपये पर ओपन हुआ था और 2551.05 रुपये पर क्लोज हुआ था. गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज 17.30 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. 

रिलायंस AGM 28 अगस्त को निर्धारित

ये भी पढ़ें– मोबाइल की बढ़ती लोकप्रियता ने FreeCharge को किया ‘रीचार्ज’ और आगे बढ़ती गई कंपनी, पढ़ें सफलता की कहानी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की करीब 45.08 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि म्यूचुअल फंड्स की 6.27 फीसदी और फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की 26.44 फीसदी हिस्सेदारी है. यहां बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की आगामी सालाना आम बैठक (AGM) आगामी 28 अगस्त 2023 को होनी है. इस बैठक में मुकेश अंबानी अपने फाइनेंशियल बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए रोडमैप पेश कर सकते हैं. आज शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद इन्वेस्टर्स इसके शेयरों की खरीद-फरोख्त शुरू कर सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top