IPO Investment: देश में लगतार कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने और फंड जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में लोगों को भी इंवेस्टमेंट का भरपूर मौका मिल रहा है और लोग आईपीओ खरीदने की होड़ में लगे हुए हैं. अब एक बार फिर से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में ही नया आईपीओ खुल रहा है. दरअसल, सनगार्नर एनर्जीज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आया है, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त 2023 से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें– प्याज के आंसू पोंछ रही सरकार! 25 रुपये किलो में खड़ा किया बाजार, कहां खरीदें
सनगार्नर एनर्जीज के आईपीओ के लिए लोग 21 अगस्त सोमवार से अप्लाई कर सकते हैं और 23 अगस्त तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. एक बार ग्राहकों को शेयर आवंटित हो जाने के बाद आईपीओ को एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा. वहीं आईपीओ की कीमत काफी कम रखी गई है और एक शेयर की कीमत 83 रुपये है. ऐसे में लोगों को कम कीमत में आईपीओ के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा.
कारोबार
कंपनी के एमडी और सीईओ सुमित तिवारी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार के लिए किया जाएगा और कंपनी के जरिए नए प्रोजेक्ट के लिए पैसा लगाया जाएगा. कंपनी फिलहाल सोलर इनवर्टर, ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम, ईवी चार्जर और लीड एसिड बैटरी के निर्माण के कारोबार में शामिल है.
ये भी पढ़ें– मोबाइल की बढ़ती लोकप्रियता ने FreeCharge को किया ‘रीचार्ज’ और आगे बढ़ती गई कंपनी, पढ़ें सफलता की कहानी
बैटरी
उन्होंने बताया कि कंपनी ने एक डिजाइन इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी कंपनी के रूप में शुरुआत की और धीरे-धीरे विनिर्माण पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऊर्जा भंडारण उत्पादों में विविधता ला दी. कंपनी 12 वोल्ट 40 एम्पीयर-घंटे से लेकर 12 वोल्ट 300 एम्पीयर-घंटे तक की विभिन्न क्षमताओं की लीड एसिड बैटरी का उत्पादन करती है.
लॉट साइज
ये भी पढ़ें– टैक्स रिजीम नया हो या पुराना, सभी एंप्लॉयी को मिलेगी 50 हजार की टैक्स छूट, रिटर्न भरते समय कैसे उठाएं फायदा
निकुंज स्टॉक ब्रोकर लिमिटेड के मुताबिक सनगार्नर एनर्जीज के आईपीओ के आवेदन के बाद शेयर 28 अगस्त 2023 को ग्राहकों को आवंटित किए जाएंगे और गुरुवार 31 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के लिस्ट होने की उम्मीद है. 83 रुपये के मूल्य वाले आईपीओ के लिए लॉट साइज 1600 शेयर का है. ऐसे में निवेशक को 1 लॉट खरीदने के लिए (83 x 1600 रुपये) = 1,32,000 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा. कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 5.31 करोड़ रुपये का है. वहीं सनगार्नर एनर्जीज का आईपीओ रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है. वहीं इसका मर्चेंट बैंकर फास्ट ट्रैक फिनसेक है.