मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की पांच की गोली लगने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें– Saving Account Limit: बड़ी खबर! इससे ज्यादा रकम अकाउंट में रखने पर आपके घर आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की पांच की गोली लगने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव में देर रात में गोली लगने से पंच विकास कुमार की मौत हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर सदर थाना के पुलिस पहुंचकर पिस्टल को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय पंच विकास कुमार थाना क्षेत्र के दिघरापट्टी के रहने वाले है. जो जमीन के कारोबार से जुड़े हुए है. और अपने घर में ही देर रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय सरपंच चंदन कुमार ने बताया कि मृतक पांच विकास कुमार के पत्नी से पूर्व से विवाद चल रहा था और इस मामले को लेकर सुलह समझौता भी हो गया था. आज फिर किसी कारण से विवाद हुआ और पिस्तौल से गोली मारकर खुद आत्महत्या कर लिए है. बताया गया है मृतक पांच विकास कुमार जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे.
पुलिस ने कही ये बात
ये भी पढ़ें– Aeroflex Industries IPO: इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों की लगी कतार, खुलते ही 100% हुआ सब्सक्राइब
पूरे मामले पर सदर थाना के एसआई कुणाल कश्यप ने बताया कि सूचना मिली थी दिघरापट्टी गांव में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लिया है. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो एक व्यक्ति मृत पड़ा है और बगल में एक पिस्टल यह खोखा भी रखा हुआ है,जिसे जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का विवाद पत्नी से चल रहा था जिस कारण से वह मानसिक ठीक नहीं चल रहा था.