All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कस्टमर्स के लिए शुरू की ‘Video Re-KYC’ सुविधा, जानें- कैसे पूरी हो सकती है प्रॉसेस?

bank-of-baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स के लिए Re-eKYC की सुविधा शुरू की है. वीडियो KYC सुविधा का इस्तेमाल बैंक के वही पर्सनल अकाउंट होल्डर्स कर सकेंगे जिनके उम्र 18 साल से अधिक है.

Bank Of Baroda EKYC Facility: पब्लिक सेक्टर के बैंक (Public Sector Bank) ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘वीडियो Re-KYC’ सेवा शुरू की जिसमें कस्टमर्स को अपनी बैंक शाखा न जाने पर भी ‘अपने कस्टमर को जानो’ (KYC) से संबंधित कार्रवाई पूरा करने की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें –  ना मांगना होगा किसी से उधार, ना फैलाने होंगे हाथ! हर महीने मिलेगी 5000 रुपये पेंशन, ये है बेस्ट स्कीम

वीडियो KYC सुविधा का इस्तेमाल बैंक के वही पर्सनल अकाउंट होल्डर्स कर सकेंगे जो 18 साल से अधिक उम्र वाले भारतीय नागरिक हों और उनके पास अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) और पैन कार्ड (PAN Card) हो.

पहले चरण में कस्टमर्स को BoB की वेबसाइट पर जाकर Re-KYC के लिए अपना आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन (Online Application) जमा होने के बाद बैंक का कर्मचारी वीडियो कॉल कर KYC की प्रक्रिया पूरी करेगा. इस दौरान कस्टमर को अपने पास पैन कार्ड, एक सफेद कागज और नीले या काले रंग का एक पेन रखना होगा.

बैंक ने बयान में कहा कि किसी कारोबारी दिन में सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे के दौरान वीडियो KYC कॉल की जाएगी. वीडियो कॉल पूरा होने के साथ ही बैंक के रिकॉर्ड में कस्टमर से संबंधित ब्योरा अपडेट हो जाएगा. इस बारे में एक मैसेज भेजकर कस्टमर को सूचित भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें – Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजनाओं पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को है फायदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल बचत खातों (Digital Saving Accounts) के लिए वर्ष 2021 में वीडियो KYC सुविधा शुरू कर दी थी. अब इसका विस्तार उसके परंपरागत कस्टमर्स के लिए भी कर दिया गया है.

बता दें, बैंकों के लिए अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों की केवाईसी जांच करना एक नियामक आवश्यकता है. केवाईसी रजिस्ट्री का उपयोग दुनिया भर में केवाईसी विनिमय प्रक्रिया को मैनेज करने के लिए 5,500 से अधिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस करते हैं.

क्या कोई कस्टमर KYC ऑनलाइन अपडेट कर सकता है?

व्यक्तिगत निवासी ग्राहक (नाबालिग के अलावा) जिनके पास आधार नंबर और मूल पैन है, वे वीडियो री-केवाईसी (वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन री-केवाईसी) कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Pension Schemes: सीनियर सिटीजन के लिए 4 पेंशन योजना, जानिए किसमें मिलेगा ज्यादा लाभ

वीडियो केवाईसी के माध्यम से Re-KYC करें

VKYC से वीडियो री-केवाईसी ग्राहकों के लिए पेपरलेस, टचलेस और संपर्क रहित ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए शाखा में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है और यह ग्राहक की सुविधानुसार उसके स्थान पर बैठे-बैठे ही किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top