All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhar Card Online Verification: आधार को लेकर सरकार ने दी ये चेतावनी, यूजर्स से कहा- भूलकर भी ना करें ये काम, वरना पड़ेगा भुगतना

aadhaar

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड से जुड़े स्कैम्स को लेकर सोशल मीडिया पर एक चेतावनी जारी की है. यूआईडीएआई ने आधार कार्ड यूजर्स को सचेत किया है कि अगर उनके पास ईमेल या वॉट्सऐप के जरिये आधार कार्ड नंबर शेयर करने को कहा जाता है तो वो ऐसा ना करें. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने हालिया पोस्ट में, यूआईडीएआई ने कहा है कि सरकार आधार अपडेट के लिए कभी भी ईमेल या वॉट्सऐप नहीं करती है. सरकार, ईमेल या वॉट्सऐप के जरिये पहचान का प्रमाण (पीओआई) या पते का प्रमाण (पीओए) जैसे डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगती है.

ये भी पढ़ें–  Chandrayaan-3 Vs Luna-25 Cost : चंद्रयान-3 से तीन गुना अधिक था Luna-25 का बजट, फिर भी हुआ क्रैश, कम पैसे में ISRO ने कराई लैंडिंग

Aadhaar कार्ड स्कैम बढ़ रहा है

सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसके मुताबिक इन दिनों Aadhaar कार्ड से जुड़े स्कैम बढ़े हैं. स्कैमर्स, आधार कार्ड यूजर्स से उनके आधार नंबर मांग रहे हैं. Aadhaar एक बहुत ही सेंसिटिव आईडेंफिकेशन नंबर है और ये भारत के नागरिक होने का प्रमाण है. स्कैमर्स किसी व्यक्ति के आधार नंबर के जरिये फ्रॉड कर सकते हैं.

स्कैमर्स कई तरीकों से आधार के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. वे आपका आधार कार्ड चुरा सकते हैं या वे नकली आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. वे आपकी आधार जानकारी चुराने के लिए यूआईडीएआई डेटाबेस को भी हैक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  SSY Scheme: सुकन्या अकाउंट में बेटी के नाम कितना पैसा हुआ जमा, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

क्यूआर कोड वेरिफिकेशन

ऐसे किसी भी स्कैम से बचने के लिए सरकार ने लोगों से अपना आधार कार्ड किसी के साथ शेयर नहीं करने को कहा है. इसने लोगों को कार्ड पर मौजूद क्यूआर कोड का उपयोग करके अपने आधार को वेरिफाई करने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़ें–  LIC की सुपरहिट स्कीम! सरकारी नौकरी नहीं है तो भी हर महीने आएगी ₹16 हजार पेंशन, एकमुश्त डालिए पैसा और आराम करिए

QR कोड से आधार कैसे वेरिफाई करें (How to verify Aadhaar with QR code)

Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.

ऐप खोलें और वेरिफाई आधार विकल्प पर टैप करें.

अपने फोन के कैमरे को आधार कार्ड, ई-आधार, या आधार पीवीसी पर क्यूआर कोड पर स्कैन करें.

ऐप क्यूआर कोड को स्कैन करेगा और आधार धारक की जानकारी दिखेगी.

जानकारी वेरिफाई करें और Verify बटन पर टैप करें.

हालांकि, यदि आपको पता चलता है कि आपके आधार के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो आपको तुरंत इसकी सूचना यूआईडीएआई को देनी चाहिए. आप उनकी हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके या uidai.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करके ऐसा कर सकते हैं.

सरकार नागरिकों से myAadhaarPortal, mAadhaarApp और UIDAI के सोशल मीडिया हैंडल जैसे सुरक्षित चैनलों का उपयोग करके अपने आधार को सुरक्षित रखने का आग्रह करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top