Paytm Share: भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 927 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) के स्टॉक पर कवरेज शुरू करने की खबर के बाद आई है। दरअसल, बर्नस्टीन पेटीएम के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बर्नस्टीन ने इसका टारगेट प्राइस 1,100 रुपये रखा है।
ये भी पढ़ें – Samsung ला रहा कम कीमत वाला 5G Smartphone! कैमरा होगा इतना धमाकेदार, सामने आया डिजाइन
ब्रोकरेज ने क्या कहा
बर्नस्टीन ने 1,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर पेटीएम को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। यह मौजूदा स्तरों से 22 प्रतिशत की संभावित बढ़त दिखा रही है। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में पेटीएम शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। गुरुवार को आए 2 फीसदी के उछाल ने पेटीएम के शेयरों को 18 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। बर्नस्टीन ने अपने नोट में कहा कि पेटीएम के डिजिटल लोन देने में बढ़त के शुरुआती संकेत इसे क्षेत्र में इसे आगे बढ़ने में मदद कर रहा है। पेटीएम अपने प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों का लाभ उठाकर इसे हासिल करने में कामयाब रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी के लोन डिस्ट्रिब्यूशन की मात्रा तेजी से बढ़ेगी और घरेलू लोन सेगमेंट में यह वित्तीय वर्ष 2026 तक लगभग 4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करेगी। बता दें कि पेटीएम ने जून तिमाही के दौरान प्लेटफॉर्म के जरिए 14,845 करोड़ रुपये के लोन बांटे थे। मंच के माध्यम से कुल 1.28 करोड़ ऋण वितरित किए गए, जो पिछले वर्ष से 51 प्रतिशत की वृद्धि है।
2021 में आया था IPO
ये भी पढ़ें – Sarkari Naukri: NIA में निकली कई पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, ये है जरूरी योग्यता
आपको बता दें कि पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था। इसका आईपीओ प्राइस ₹2150 तय किया गया था। हालांकि, इस भाव पर आज तक कंपनी के शेयर नहीं पहुंच पाए हैं। यानी आईपीओ प्राइस से यह शेयर वर्तमान में करीबन 57% टूट चुका है।