All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Sarkari Naukri: NIA में निकली कई पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, ये है​ जरूरी योग्यता

sarkari nokri

NIA Jobs 2023: देश की सुरक्षा में अपना अहम योगदान देनेवाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी में जॉब पाने के इच्छुक उम्मीदवारों लिए अच्छी खबर है. एनआईए ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास तय पात्रता जरूर होनी चाहिए. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट nia.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. जो कि 10 सितम्बर तक चलेगी.

ये भी पढ़ें – UBON ने लॉन्च किया 2 इन 1 म्यूजिक गैजेट, स्पीकर के साथ मिलेगा ईयरबड्स का मजा

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए एनआईए में 97 पद पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.

जरूरी शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आवेदन प्रक्रिया में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में भाग लेना शामिल है.

उम्र सीमा

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए.

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, डिस्क्रेप्टिव परीक्षा व स्किल टेस्ट के बाद किया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये तक का वेतन मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Acer के दो सस्ते टैबलेट हुए भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,990 रुपये, दमदार हैं फीचर्स

किस तरह करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

अब उम्मीदवार भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

फिर उम्मीदवार मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें.

अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें व डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें – बहुत कुछ बोलती है Samsung के फोल्डेबल फोन की Cover Screen, लाजवाब है- क्या आपने भी देखें ये फीचर्स?

फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top